ZIM vs AFG Match Toss Update: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

ZIM vs AFG Match Toss Update: पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अब अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की टीम दूसरे वनडे में भिड़ने के लिए तैयार है। यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब हरारे में है और जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान (साभार-ICC)

ZIM vs AFG Match Toss Update: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब हरारे में खेला जा रहा है जहां जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि पहला मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया था। टी20 सीरीज गंवाने के बाद जिम्बाब्वे के पास अफगानिस्तान से बदला लेने का सुनहरा मौका है। जिम्बाब्वे की कमान क्रेग इर्विन के पास है जबकि हशमतुल्लाह शहीदी अफगानिस्तान का नेतृत्व कर रहे है। हालिया कुछ सालों में इस टीम ने बड़ी-बड़ी टीमों को चौंकाया है।

कैसी है हरारे की पिच?

यह मुकाबला जिस मैदान पर खेला जाएगा उसे बल्लेबाजों की पिच कहा जाता है। यहां की सूखी पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे मैच होते जाएंगे स्पिन गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद मिलेगी।

जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान टॉस का समय (ZIM vs AFG Toss Time)

जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान के बीच आज के मैच का टॉस दोपहर 12.30 बजे होगा।

End Of Feed