ZIM vs AFG Match Toss Update: आज का टॉस अफगानिस्तान ने जीता, जिम्बाब्वे की टीम करेगी पहले बल्लेबाजी

ZIM vs AFG Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार को हरारे में खेला जाएगा। सीरीज में अफगानिस्तान 1-0 से आगे है।

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान टॉस (साभार-ICC)

ZIM vs AFG Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब हरारे में खेला जा रहा है जहां अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान ने एकतरफा तरीके से अपने नाम किया था। दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के सामने 287 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन जिम्बाब्वे के बल्लेबाज 54 रन बनाकर ढेर हो गए थे।

अफगानिस्तान ने 232 रन के बड़े अंतर से यह मुकाबला अपने नाम किया था। जिम्बाब्वे के 4 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि 5 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू पाए थे। ऐसे में तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम अपनी गलतियों में सुधार कर एक नए जोश के साथ उतरना चाहेगी।

हेड टू हेड में अफगानिस्तान का पलड़ा भारी

हेड टू हेड की बात करें तो जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 30 वनडे मुकाबले हुए हैं जिसमें से 19 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं और केवल 10 मुकाबला जिम्बाब्वे के नाम रहा है। एक मैच बिना किसी परिणाम के रहा है।

End Of Feed