Aaj ka Toss koun Jeeta: जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला

ZIM vs AFG Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Sikandar Raza vs Rashid Khan: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। इस मुकाबले में सिकंदर रजा की कप्तानी में जिम्बाब्वे और राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम उतरी।

आज का टॉस कौन जीता, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान। (फोटो- Zimbabwe Cricket X)

Who Won The Toss Today, Zimbabwe vs Afghanistan 3rd T20 Match Toss Live: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले की शुरू हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच आज तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सिकंदर रजा की कप्तानी में जिम्बाब्वे और राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम उतरी। दोनों टीमों की नजर जीत पर है और सीरीज भी अपने नाम करने की कोशिश रहेगी। सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पटखनी देकर 1-0 से बढ़त हासिल की थी। यह बढ़त अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को रास नहीं आई और अगले ही मुकाबले में यानी सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे को शिकस्त देकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दी। अब सीरीज का फैसला निर्णायक मुकाबले में होने वाला है। अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो अफगानिस्तान की टीम का पलड़ा भारी है। अफगानी टीम को पांच मैचों में से 4 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि जिम्बाब्वे की टीम को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है।

हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान टॉस टाइम (Zimbabwe vs Afghanistan 3rd T20 Match Toss Time)

- 4:30 PM

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान स्टेडियम (Zimbabwe vs Afghanistan 3rd 2nd T20 Match Venue)

- हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

End Of Feed