होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

शानदार प्रदर्शन के बाद भी इस टीम पर लगा जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला

ZIM vs ONM, Slow Over Rate: जिम्बाब्वे की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबला खेला जा रहा है। इसमें ओमान का सामना जिम्बाब्वे से हुआ। इस मुकाबले में ओमान ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम का हार झेलनी पड़ी। अब टीम पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना भी लगाया गया है।

Oman Oman Oman

ओमान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IANS Twitter)

ZIM vs ONM, Slow Over Rate: जिम्बाब्वे के खिलाफ आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) विश्व कप क्वालीफायर मैच में धीमी ओवर गति के लिए ओमान पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल के मोहम्मद जावेद ने तय समय में ओमान को दो ओवर कम गेंदबाजी करने के कारण यह सजा सुनाई। न्यूनतम ओवर गति से जुड़े अपराधों से संबंधित आईसीसी की खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के नियम 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

कप्तान जीशान मकसूद ने इस प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं हुई। इस बीच ओमान के खिलाड़ी कलीमुल्लाह को मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है। कलीमुल्लाह को खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

End Of Feed