VIDEO: सिकंदर का खुलासा, रिकी पोंटिंग ने ऐसे पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ प्रदर्शन देने में मदद की
Sikandar Raza reveals how Ricky Ponting helped him: जिंबाब्वे ने गुरुवार को टी20 विश्व कप 2022 के मुकाबले में पाकिस्तान को 1 रन से शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया। इस मैच के हीरो बने जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा जिन्होंने मैच के बाद रिकी पोंटिंग से जुड़ा एक खास खुलासा किया।
सिकंदर रजा (ICC T20 WC- screengrab)
Pakistan vs Zimbabwe (PAK vs ZIM), Sikandar Raza press conference: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार को एक बार फिर धैर्य खोया और उन्हें टी20 विश्व कप 2022 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इस बार उनको किसी बड़ी टीम ने नहीं बल्कि जिंबाब्वे ने 1 रन से शिकस्त दी और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान का अब तक खाता नहीं खुल सका है। गुरुवार शाम इसकी मुख्य वजह बने जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा जिन्होंने मैच के बाद एक खास खुलासा भी किया।
इस मुकाबले में जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तानी बल्लेबाज एक बार फिर लड़खड़ाते नजर आए और मैच धीरे-धीरे करके अंतिम ओवर तक जा पहुंचा। भारत के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ था लेकिन उस मैच में वो फील्डिंग कर रहे थे और यहां अंतिम ओवर में वे बल्लेबाजी कर रहे थे। आखिरी ओवर में उनको 11 रनों की जरूरत थी। फिर मैच अंतिम गेंद तक गया जहां उनको 3 रन चाहिए थे लेकिन उन्हें 1 रन से मैच गंवाना पड़ा।
इसमें जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा की अहम भूमिका रही जिनका जन्म पाकिस्तान में ही हुआ है, हालांकि अब वो जिंबाब्वे के लिए खेलते हैं। रजा ने इस मैच में बल्ले से कुछ खास धमाल नहीं मचाया लेकिन गेंदबाजी के दौरान चार ओवर में 25 रन देकर 3 अहम विकेट झटके जिसने लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तानी टीम की लय बिगाड़ने का काम किया। इसके अलावा वो शाहीन अफरीदी के रन आउट में भी शामिल रहे।
अगस्त महीन में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (महीने का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर) का अवॉर्ड जीतने वाले सिकंदर रजा इस समय शानदार लय में हैं और अब इसका असर टी20 विश्व कप में भी देखा जा रहा है। पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सिकंदर रजा ने खुलासा किया कि इस जीत में और मैच जिताऊ प्रदर्शन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का भी अहम योगदान रहा है।
मैं रात को ठीक से सो नहीं पाया था
सिकंदर रजा ने कहा, "मैं पिछली रात ठीक से सो नहीं पाया था। मेरे दिमाग में बार-बार इस मैच के बारे में विचार चल रहे थे कि हम कैसी बल्लेबाजी करेंगे। मैंने कुछ नोट्स बनाए थे जिनको मैं बार-बार पढ़ रहा था और मैंने तय किया कि मैं इसी के मुताबिक चलूंगा। जिंबाब्वे के खिलाड़ियों के लिए काफी कुछ सीखने को है क्योंकि हम शीर्ष के देशों के खिलाफ ज्यादा नहीं खेलते हैं।"
रिकी पोंटिंग का वो वीडियो
रजा ने आगे कहा, "जब मैं सोकर उठा, एक दोस्त ने मुझे मैसेज किया और कहा कि क्या तुमने आईसीसी के पेज पर एक क्लिप देखी? वो रिकी पोंटिंग थे जो जिंबाब्वे के बारे में बात कर रहे थे, खासतौर पर मेरे बारे में। मैं आज के लिए उत्साहित भी था और नर्वस भी। मनोबल बढ़ा हुआ था लेकिन अगर मुझे थोड़ा सा और मनोबल चाहिए था तो मुझे लगता है कि उस वीडियो क्लिप ने वो काम कर दिया। इसलिए रिकी का भी बहुत शुक्रिया।"
इस वीडियो क्लिप में ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग बताते नजर आए कि कैसे जिंबाब्वे ने अपने खेल में इतना सुधार किया है और क्वालीफिकेशन राउंड के साथ-साथ विश्व कप के शुरुआती चरण में उन्होंने प्रदर्शन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited