नो-बॉल ड्रामाः जिंबाब्वे के बल्लेबाज विलियम्स हैरान, बोले ये बहुत अजीब रहा

Bangladesh vs Zimbabwe, no-ball controversy: जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स ने टी20 विश्व कप में अंतिम गेंद के ‘नो-बॉल’ करार किये जाने की घटना को ‘अजीबोगरीब’ करार दिया जिसमें बांग्लादेश ने तीन रन से जीत हासिल की। घटना में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को डगआउट से वापस बुला लिया गया क्योंकि अंतिम गेंद को ‘नो-बॉल’ पाया गया।

जिंबाब्वे बनाम बांग्लादेश (Zimbabwe Cricket)

जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स ने रविवार को यहां टी20 विश्व कप में अंतिम गेंद के ‘नो-बॉल’ करार किये जाने की घटना को ‘अजीबोगरीब’ करार दिया जिसमें बांग्लादेश ने तीन रन से जीत हासिल की। इस अभूतपूर्व घटना में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को डगआउट से वापस बुला लिया गया क्योंकि अंतिम गेंद को ‘नो-बॉल’ पाया गया।
विलियम्स ने कहा, ‘‘यह बहुत ही अजीब था। निश्चित रूप से हमने इससे पहले क्रिकेट मैच में ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया था लेकिन टी20 मैच में थोड़ी उम्मीद होती है कि कुछ भी हो सकता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार मैंने देखा कि ‘नो-बॉल’ तब हुई जब हम अंपायर से हाथ मिलाने के लिये जा रहे थे और उन्होंने हमें रोक दिया और फिर रीप्ले बड़ी स्क्रीन पर आ गया। तभी हमने देखा कि यह एक ‘नो-बॉल’ थी। बहुत दिलचस्प रहा। ’’
End Of Feed