SCO vs ZIM, T20 WC: जिंबाब्वे ने स्कॉटलैंड को शिकस्त देकर सुपर-12 में जगह बनाई

T20 World Cup 2022, Zimbabwe vs Scotland Match highlights: स्कॉटलैंड और जिंबाब्वे केे बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के मुकाबले में जिंबाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है। इस मैच में जिंबाब्वे की तरफ से क्रेग इर्विन और सिकंदर रजा ने अपनी टीम को जीत दिलाई।

जिंबाब्वे ने स्कॉटलैंड को हराया (ICC)

Scotland vs Zimbabwe Match Highlights, T20 World Cup 2022: जिंबाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच होबार्ट में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के मुकाबले में शुकवार को जिंबाब्वे ने शानदार जीत दर्ज की। जिंबाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से मात दी। इसके साथ ही जिंबाब्वे ने मुख्य दौर (सुपर-12) में जगह बना ली है जहां उनका सामना दुनिया की दिग्गज टीमों से होगा।

इस मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्कॉटलैंड के लिए एक बार फिर उनके ओपनर जॉर्ज मुनसे ने शानदार शुरुआत दी और बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। हालांकि वो 54 रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद स्कॉटलैंड संभलता नहीं दिखा।

स्कॉटलैंड की तरफ से मध्यक्रम में कैलम मैकलियॉड ने 25 रनों की पारी खेली, जबकि कुछ अन्य बल्लेबाजों के जरिए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोते हुए 132 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान जिंबाब्वे के लिए चतारा और रिचर्ड ने 2-2 विकेट लिए। जबकि सिकंदर रजा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

End Of Feed