जिम्बाब्वे ने तोड़ा नेपाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20i में बना दिया सबसे बड़ा स्कोर

Zimbabwe Highest T20i Score: सिकंदर रजा की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। टीम के टी20ई में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है और इस छोटे से फॉर्मेंंट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर सनसनी मचा दी है।

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (फोटो- x)

Zimbabwe Highest T20i Score: जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक सनसनीखेज उपलब्धि हासिल की है। सिकंदर रजा की अगुआई वाली टीम ने बुधवार (23 अक्टूबर) को बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 20 ओवर में ही 344 रन बना दिए और खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने ICC पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर बी, 2024 में गाम्बिया के खिलाफ चल रहे खेल में यह उपलब्धि हासिल की। दोनों टीमों के बीच यह मैच रुआराका स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, नैरोबी में हो रहा है। ये मैच जिम्बाब्वे के कमाल के साथ इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है।

जिम्बाब्वे ने तोड़ा नेपाल का रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वे पूरी ताकत से उतरे और शुरुआत से ही गाम्बिया के गेंदबाजों पर हमला बोला। उन्होंने 20 ओवर में कुल 344 रन बनाए, जो 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में नेपाल के 314 रन के कुल स्कोर को पार कर गया।ब्रायन बेनेट (50) और तदीवानाशे मारुमानी (62) के रूप में सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने टीम के लिए लगातार अर्धशतक जड़े। उन्होंने सिर्फ 5.4 ओवर में 98 रन जोड़े और विपक्षी टीम पर दबाव बनाया।

End Of Feed