डोपिंग के जाल में फंसे जिंबाब्वे के दो क्रिकेटर, बोर्ड ने किया निलंबित

हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने वाले जिंब्बावे के दो युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को बोर्ड ने प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन के आरोप में निलंबित कर दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला?

Wessly Madhevere and Brandon Mavuta

वीस्ले मधेवेरे और ब्रेंडन मवुता

हरारे (जिम्बाब्वे): जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ऑलराउंडर वेस्ले मधेवरे और ब्रैंडन मावुता को गुरुवार को डोपिंग रोधी नियमों के कथित उल्लघंन के लिए निलंबित कर दिया। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कहा कि मधेवेरे (23 साल) और मावुता (26 साल) को टूर्नामेंट के इतर की गयी जांच में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया है।

बोर्ड करेगा दोनों के खिलाफ अनुशाषनात्मक कार्रवाई

डोपिंग टेस्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि इस जांच की तारीख नहीं दी गयी है। संचालन संस्था ने कहा कि खिलाड़ियों के खिलाफ आरोप तय किये गए हैं और वे जल्द ही अनुशासनात्मक सुनवाई के लिये प्रस्तुत होंगे। मधेवेरे और मावुता हाल में आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में खेले थे।

ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का करियर

23 वर्षीय मधेवेरे ने जिम्बाब्वे के लिए सभी प्रारूपों में 98 मैच खेले हैं, उन्होंने आखिरी मुकाबला 10 दिसबंर को आयरलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में खेला था। वहीं 26 वर्षीय मावुता ने अबतक कुल 26 अंतरराष्ट्रीय मैच जिंबाब्वे के लिए खेले हैं। आखिरी मैच रविवार को आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय फॉर्मेट में खेला था।

जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के खिलाफ ये कार्रवाई हेड कोच डेव हॉटन के जनवरी में श्रीलंका दौरे से पहले पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद की है। श्रीलंका दौरे पर जिंब्बावे को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited