ZIM vs AFG Highlights: दोनों टीमों ने बनाए रिकॉर्ड तोड़ स्कोर, ड्रॉ पर खत्म हुआ पहला टेस्ट

ZIM vs AFG Highlights: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया। अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे ने इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। नतीजा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। दूसरा टेस्ट 2 जनवरी से इसी मैदान पर खेला जाएगा।

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान मैच रिपोर्ट (साभार-X)

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले टेस्ट के 5वें दिन अफगानिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाया। अफगानिस्तान से पहली पारी में 699 रन का स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान की ओर से कप्तान हशमतुल्लाह शहिदी ने 246 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। इससे पहले रहमत शाह चौथे दिन 234 रन बनाकर आउट हुए थे।

मैच के 5वें दिन अफगानिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 513 रन से आगे खेलना शुरू किया। अफसार जजाई ने अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी लगाई। वह 113 रन की पारी खेलकर आउट हुए। अफसार का विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। उसने अपने आखिरी 7 विकेट 60 रन के भीतर गंवा दिया। पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर ब्रायन बेनेट ने 5 विकेट चटकाए।

जिम्बाब्वे अपनी दूसरी पारी में बिना नुकसान के 65 रन बना चुकी थी, लेकिन बारिश के कारण खेल में बाधा आई जिसका प्रभाव जिम्बाब्वे की पारी पर भी पड़ा और उसने जल्दी-जल्दी 4 विकेट गंवा दिए। जब टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन था तो दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाकर ड्रॉ पर सहमति जताई। इससे पहले जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर था। दूसरा टेस्ट 2 जनवरी से इसी मैदान पर खेला जाएगा।

इससे पहले 3 मैच की टी20 सीरीज अफगानिस्तान ने 2-1 से जबकि इतने ही मैच की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम किया था। पहले टी20 मैच को छोड़ दिया जाए तो जिम्बाब्वे की टीम होम एडवांटेज का फायदा नहीं उठा पाई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited