जिंबाब्‍वे के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें हुई चकनाचूर, नीदरलैंड्स ने 5 विकेट से दी मात

Netherlands beat Zimbabwe by 5 wickets: नीदरलैंड्स ने टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड में जिंबाब्‍वे को 5 विकेट से हरा दिया। नीदरलैंड्स ने सुपर-12 राउंड में अपनी पहली जीत दर्ज की। जिंबाब्‍वे को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करने की जरूरत थी, लेकिन उसकी उम्‍मीदों को जोरदार झटका लगा है। जिंबाब्‍वे की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • नीदरलैंड्स ने टी20 वर्ल्‍ड कप में जिंबाब्‍वे को 5 विकेट से हराया
  • नीदरलैंड्स ने सुपर-12 राउंड में अपनी पहली जीत दर्ज की
  • जिंबाब्‍वे के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें खत्‍म हो गई हैं

एडिलेड: मैक्‍स ओ डाउड (52) (Max o' Dowd) के शानदार अर्धशतक की बदौलत नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket team) ने बुधवार को एडिलेड में टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड मैच में जिंबाब्‍वे (Zimbabwe Cricket team) को 12 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया। जिंबाब्‍वे ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम 19.2 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में नीदरलैंड्स ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

संबंधित खबरें

नीदरलैंड्स ने मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड में अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं न्‍यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतने की जरूरत थी, लेकिन अब टॉप-4 में पहुंचने की उसकी उम्‍मीदें टूट गईं हैं।

संबंधित खबरें

118 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरूआत खराब रही। मुजरबानी ने स्‍टीफन मायबर्ग (8) को बर्ल के हाथों कैच आउट कराया। यहां से मैक्‍स ओ डाउड (52) को टॉम कूपर (32) का अच्‍छा साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी करके नीदरलैंड्स को जीत के करीब पहुंचा दिया। जोंगवे ने कूपर को मधीवेर के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।

संबंधित खबरें
End Of Feed