Cristiano Ronaldo: दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो को एक मैच के लिए किया गया बैन

Cristiano Ronaldo Banned For 1 Match: फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैंस को तब झटका लगा जब उनके चहेते खिलाड़ी पर एक मैच का निलंबन लगा दिया गया। सउदी प्रो लीग फुटबॉल में अल नासर के लिये खेलते हुए कथित तौर पर अश्लील इशारे करने की वजह से रोनाल्डो पर एक मैच का बैन लगाया गया है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (AP)

मुख्य बातें
  • महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मिली सजा
  • रोनाल्डो पर लगाया गया एक मैच का बैन
  • सउदी फुटबॉल लीग में अल-नासर के लिए खेलते हैं रोनाल्डो

फुटबॉल जगत में एक खबर ने खलबली मचाई है। सउदी प्रो लीग फुटबॉल में अल नासर के लिये खेलते हुए कथित तौर पर अश्लील इशारे करने की वजह से पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को एक मैच के लिये बैन कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

अल नासर ने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी अल शबाब को रविवार को 3-2 से हराया जिसके बाद रोनाल्डो ने विरोधी टीम के समर्थकों को देखकर अभद्र इशारे किये ।

संबंधित खबरें

दर्शक उनके चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी के नाम से ‘मेस्सी मेस्सी’ के नारे लगा रहे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed