Euro Cup 2024: रोनाल्डो भीड़ से उनके करीब आने के लिए कूदे फैन से टकराने से बाल-बाल बचे, देखिए Viral Video

Cristiano Ronaldo, Euro 2024: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरो कप 2024 में जॉर्जिया के खिलाफ मैच के दौरान भीड़ से उनके करीब आने की कोशिश में कूदे एक फैन से टकराने से बाल-बाल बच गये। अब उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Euro Cup 2024, Cristiano Ronaldo

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो बुधवार को यूरोपीय चैम्पियनशिप में जॉर्जिया के खिलाफ पुर्तगाल के मैच के दौरान भीड़ से उनके करीब आने की कोशिश में कूदे प्रशंसक से टकराने से बाल बाल बच गये। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि रोनाल्डो जब लॉकर रूम की ओर बढ़ रहे थे तो कोई व्यक्ति वेल्टिन्स एरीना में खिलाड़ियों की टनल के ऊपर से छलांग लगा रहा है।

रियाल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाईटेड के इस पूर्व स्टार को बचाने के लिए सुरक्षा कर्मचारी और अन्य स्टाफ उस प्रशंसक की ओर भागते हुए दिख रहे थे लेकिन वह नजरों से ओझल हो गया। हैरान रोनाल्डो इस हरकत को देखकर रूक गये लेकिन उन्हें कुछ नुकसान नहीं हुआ। पुर्तगाल इस मैच में 0-2 से हार गया। पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ ने इस घटना की पुष्टि की लेकिन कुछ टिप्पणी नहीं की।

यूरोपीय फुटबॉल संचालन संस्था यूएफा ने कहा कि उसे इस घटना की जानकारी है। दुनिया के खेल सितारों में से एक रोनाल्डो के काफी प्रशंसक हैं।शनिवार को डार्टमंड में तुर्की के खिलाफ पिछले मैच में भी चार खेल प्रेमी उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे जिसके बाद यूएफा ने मैच के दौरान सुरक्षा बढ़ाने की बात की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited