FIFA World Cup 2022: पेनल्टी शूट आउट में हारकर विश्व कप से बाहर हुआ ब्राजील, सेमीफाइनल में पहुंचा क्रोएशिया

क्रोएशिया ने ब्राजील को फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और ब्राजील का खिताबी जीत का सपना तोड़ दिया।

क्रोएशिया के खिलाफ गोल करने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते नेमार( साभार AP)

दोहा: क्रोएशिया ने फीफा विश्व कप 2022 के शुक्रवार को खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।एक्स्ट्रा टाईम तक गए मुकाबले में 1-1 की बराबरी के बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक जा पहुंचा जहां क्रोएशिया ने बाजी मारते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। ब्राजील के लिए गोल एक्स्ट्रा टाइम के फर्स्ट हाफ के खत्म होने से ठीक पहले स्टार खिलाड़ी नेमार ने किया। इसके बाद 116वें मिनट में ब्रूनो पेटकोविच ने गोल करके मैच में क्रोएशिया की बराबरी पर ला दिया और मुकाबला 120 मिनट के खेल के बाद पेनल्टी शूट आउट में पहुंच गया।

संबंधित खबरें

एक्सट्रा टाइम में हुई 1-1 से बराबरीएजुकेशन सिटी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पूरी दुनिया के फुटबॉल प्रशंसकों की नजरें टिकी थीं। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों ने 90 मिनट तक गोल करने की पुरजोर कोशिश की लेकिन सफलता किसी के हाथ नहीं लगी। इसके बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम तक चला गया। जहां नेमार ने 105वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को सेमीफाइनल की दहलीज पर ला खड़ा किया। एक्सट्रा टाइम के सेकेंड हाफ में क्रोएशिया ने जवाबी हमला किया और 116वें मिनट में ब्रूनो पेटकोविच ब्राजील के गोल को भेजने में सफल रहे और स्कोर 1-1 की बराबरी पर आ गया। इसके बाद हार जीत का फैसला पेनल्टी शूट आउट के जरिए हुआ।

संबंधित खबरें

फर्स्ट हाफ में हुई कांटे की टक्कर फर्स्ट हाफ में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों ने बराबर समय तक गेंद अपने पास रखी। ब्राजील ने क्रोएशिया की तुलना में ज्यादा बार गेंद को गोल पोस्ट के अंदर पहुंचाने की कोशिश की। क्रोएशिया ने तीन बार गोल करने की कोशिश की। जिसमें दो बार गेंद निशाने पर नहीं रही। वहीं ब्राजील ने पांच बार कोशिश की और तीन बार गेंद को लक्ष्य पर रखा बावजूद इसके गोल करने में नाकाम रही। मजबूत डिफेंस की वजह से दोनों टीमें फर्स्ट हाफ में गोल नहीं कर सकी। फर्स्ट हाफ के 45 मिनट पूरे होने के बाद मुकाबला 0-0 से बराबर रहा। क्रोएशिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट हाफ में ब्राजील की घातक आक्रमण पंक्ति को रोकने में कामयाब रही। इस लिहाज से देखा जाए तो फर्स्ट हाफ क्रोएशिया के नाम रहा। उसके डिफेंस ने नेमार की अगुआई वाले ब्राजील के अटैकर्स को पैर नहीं पसारने दिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed