Davis Cup: भारतीय दल को पाकिस्तान दौरे की मंजूरी मिलने की एआईटीए को है उम्मीद

भारतीय टीम को आगामी डेविस कप टेनिस मुकाबले के लिए पाकिस्तान दौरे की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। अखिल भारतीय टेनिस संघ ने खेल मंत्रालय से टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए सलाह मांगी थी।

डेनिस कप

नई दिल्ली/कराची: भारतीय टीम को आगामी डेविस कप टेनिस मुकाबले के लिये पाकिस्तान जाने की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने शनिवार को यह जानकारी दी। एआईटीए ने हाल ही में खेल मंत्रालय से सलाह मांगी थी कि क्या वे तीन और चार फरवरी को पाकिस्तान में होने वाले विश्व ग्रुप वन प्लेऑफ के लिये टीम भेज सकते हैं।

खेल मंत्रालय ने नहीं दी है अबतक लिखित मंजूरी

एआईटीए महासचिव अनिल धूपर ने पीटीआई से कहा, 'हमें अभी तक लिखित में मंजूरी नहीं मिली है लेकिन जल्दी ही मिल जायेगी। हमें बताया गया है कि चूंकि यह द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं है और आईटीए इसका आयोजन कर रहा है तो सरकार ऐसे टूर्नामेंटों में दखल नहीं देती। इसकी प्रक्रिया है। खेल मंत्रालय ने विदेश और गृह मंत्रालय को अनुरोध भेज दिया है और उनकी राय के बाद ही अंतिम फैसला लिया जायेगा । हमें जल्दी ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है । हम मुकाबले और यात्रा की तैयारी कर रहे हैं।'

End Of Feed