Paralympic 2024: भारत पेरिस पैरालंपिक में 25 से अधिक पदक जीतेगा, बोले- देवेन्द्र झाझरिया

भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने पैरालंपिक में भारतीय दल को लेकर कहा है कि इस बार 25 से ज्यादा मेडल जीत सकते हैं। उन्हें भरोसा है कि भारत पिछले संस्करण की पदक तालिका को पार कर जाएगा।

देवेंद्र झाझारिया (साभार-X)

टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद, भारत अपने प्रदर्शन को बेहतर करने का लक्ष्य बना रहा है क्योंकि देश आगामी पेरिस पैरालंपिक के लिए अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेज रहा है। इस बार मेगा इवेंट में 84 पैरा-एथलीटों के भाग लेने के साथ, भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया को भरोसा है कि भारत पिछले संस्करण की पदक तालिका को पार कर जाएगा।

तीन पैरालंपिक पदक और विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कई प्रशंसाओं के साथ, झाझरिया इस भूमिका में अनुभव और प्रेरणा का खजाना लेकर आए हैं। 'आईएएनएस' के साथ एक विशेष बातचीत में, झाझरिया ने भारत की बढ़ी हुई तैयारियों, एथलीटों को आगे बढ़ाने वाली सहायता प्रणाली और आगामी खेलों से अपनी उम्मीदों के बारे में जानकारी साझा की। झाझरिया भारतीय पैरा-एथलीटों के बेहतर प्रदर्शन और तैयारियों का श्रेय सरकार के उच्चतम स्तर के अटूट समर्थन और मजबूत खेल विकास कार्यक्रमों को देते हैं।

"पिछले तीन वर्षों में हमारे एथलीटों की तैयारी और उनकी कड़ी मेहनत को देखते हुए, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस बार हम 25 से अधिक पदक जीतेंगे। एथलीट अपनी योजनाओं के अनुसार लगन से प्रशिक्षण ले रहे हैं, और उनके प्रयास स्पष्ट हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान किए गए समर्थन और प्रेरणा ने पैरा-एथलीटों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है।''

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed