Junior World Cup: जूनियर विश्व कप में इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाया गोल्ड पर निशाना, भारत मेडल टैली में टॉप पर
Suhal Junior World Cup 2023: जर्मनी के सुहल में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारतीय शूटर का शानदार प्रदर्शन जारी है। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में धनुष श्रीकांत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया और भारत को तीसरा गोल्ड दिलाया। इसके साथ भारत तीन गोल्ड सहित छह मेडल के साथ मेडल टैली में टॉप पर है।
धनुष श्रीकांत। (फोटो- एनआरएआई के ट्विटर से)
भारत ने स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता। हरमेहर लैली और संजना सूद ने शूटऑफ में स्वीडन के डेविड जानसन और फ़ेलिशिया रोस को हराकर भारत को यह मेडल दिलाया। भारत अब मेडल टैली में तीन गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल और दो ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप पर है। अमेरिका दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है। पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल भारत के तीन निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई। धनुष क्वालिफिकेशन में 628.4 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे। प्रथम भड़ाना ने 628.7 अंक बनाए और वह क्वालिफिकेशन में धनुष से आगे पांचवें स्थान पर रहे।
रविवार को एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव साव ने 626.7 अंक बनाए और उन्होंने आठवें नंबर पर रहकर फाइनल में जगह बनाई। अभिनव हालांकि फाइनल में सातवें स्थान पर रहकर बाहर हो गए, जबकि प्रथम चौथे स्थान पर रहे। धनुष ने फाइनल में शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन किया तथा लगातार बढ़त बनाए रखी और अपने किसी भी प्रतिद्वंदी को मौका नहीं दिया। स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में हरमेहर और संजना के अलावा रितु राज बुंदेला और रायजा ढिल्लन ने भी हिस्सा लिया लेकिन यह भारतीय जोड़ी 134 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग में सातवें स्थान पर रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited