Junior World Cup: जूनियर विश्व कप में इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाया गोल्ड पर निशाना, भारत मेडल टैली में टॉप पर

Suhal Junior World Cup 2023: जर्मनी के सुहल में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारतीय शूटर का शानदार प्रदर्शन जारी है। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में धनुष श्रीकांत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया और भारत को तीसरा गोल्ड दिलाया। इसके साथ भारत तीन गोल्ड सहित छह मेडल के साथ मेडल टैली में टॉप पर है।

धनुष श्रीकांत। (फोटो- एनआरएआई के ट्विटर से)

Suhal Junior World Cup 2023: भारतीय शूटर धनुष श्रीकांत ने सोमवार को जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टूर्नामेंट में जीत दर्ज करके भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया। धनुष ने 24 शॉट के फाइनल में 249.4 का स्कोर करके स्वीडन के सिल्वर मेडल विजेता पोंटस कालिन को 1.3 अंक से पीछे छोड़ा। फ्रांस के रोमेन औफ्रेरे ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

भारत ने स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता। हरमेहर लैली और संजना सूद ने शूटऑफ में स्वीडन के डेविड जानसन और फ़ेलिशिया रोस को हराकर भारत को यह मेडल दिलाया। भारत अब मेडल टैली में तीन गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल और दो ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप पर है। अमेरिका दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है। पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल भारत के तीन निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई। धनुष क्वालिफिकेशन में 628.4 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे। प्रथम भड़ाना ने 628.7 अंक बनाए और वह क्वालिफिकेशन में धनुष से आगे पांचवें स्थान पर रहे।

संबंधित खबरें
End Of Feed