FIP Promotion India Padel Open: दिग्विजय-मिगुएल ने रक्षित-परम की जोड़ी को हराते हुए राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: दिग्विजय प्रताप सिंह-मिगुएल वेगा मार्टिन की इंडो-स्पैनिश जोड़ी ने गुरुवार (21 नवंबर) को ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी में राउंड ऑफ 32 मैच में रक्षित चौहान और परम यादव की भारतीय जोड़ी को हराकर एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन के राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई किया।
दिग्विजय प्रताप सिंह और मिगुएल वेगा मार्टिन की जीत
- एफआईपी इंडिया पैडल ओपन
- दिग्विजय और मिगुएल की जोड़ी की जीत
- राउंड ऑफ 32 में रक्षित-परम की जोड़ी को हराया
FIP Promotion India Padel Open: दिग्विजय प्रताप सिंह-मिगुएल वेगा मार्टिन की इंडो-स्पैनिश जोड़ी ने गुरुवार (21 नवंबर) को बेनेट यूनिवर्सिटी में राउंड ऑफ 32 मैच में रक्षित चौहान और परम यादव की भारतीय जोड़ी को हराकर एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन के राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई किया।
बेनेट विश्वविद्यालय के छात्रों रक्षित और परम पर 6-1, 6-2 की शानदार जीत के बाद दिग्विजय और मिगुएल ने प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 में प्रवेश करके अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। इससे पहले इंडो-स्पैनिश जोड़ी ने बुधवार (20 नवंबर) को क्वालीफायर में उत्सव बिड़ला और हार्दिक कश्यप को हराया था। अब अगले दौर में शुक्रवार (22 नवंबर) को दिग्विजय और मिगुएल का मुकाबला राहुल मोटवानी और आर्यन गोवेस की जोड़ी से होगा।
ग्रेटर नोएडा में टाइम्स ग्रुप की बेनेट यूनिवर्सिटी भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय पैडल टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है। प्रतियोगिता का मुख्य ड्रॉ 21 नवंबर से शुरू हुआ और 24 नवंबर तक चलेगा। यह विशेष एफआईपी (इंटरनेशनल पैडल फेडरेशन) टूर्नामेंट देश में पैडल के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए दरवाजे खोलेगा।
2017 में बेंगलुरु में पहले कोर्ट की शुरुआत के साथ इस खेल को प्रमुखता मिली और तबसे हमने कोर्ट की बढ़ती संख्या, कॉर्पोरेट दिग्गजों द्वारा रुचि दिखाने और अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने के इच्छुक होने में काफी वृद्धि देखी है। CUPRA FIP इंडिया टूर CUPRA FIP टूर कैलेंडर 2024 का हिस्सा है और पहली बार, इंटरनेशनल पैडल फेडरेशन ने भारत को अपने कैलेंडर वेन्यू में से एक के रूप में चुना है।
(एफआईपी इंडिया पैडल ओपन से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए इंस्टाग्राम पर @timespadel से जुड़ें)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited