FIP Promotion India Padel Open: दिग्विजय-मिगुएल ने रक्षित-परम की जोड़ी को हराते हुए राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई

FIP Promotion India Padel Open: दिग्विजय प्रताप सिंह-मिगुएल वेगा मार्टिन की इंडो-स्पैनिश जोड़ी ने गुरुवार (21 नवंबर) को ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी में राउंड ऑफ 32 मैच में रक्षित चौहान और परम यादव की भारतीय जोड़ी को हराकर एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन के राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई किया।

दिग्विजय प्रताप सिंह और मिगुएल वेगा मार्टिन की जीत

मुख्य बातें
  • एफआईपी इंडिया पैडल ओपन
  • दिग्विजय और मिगुएल की जोड़ी की जीत
  • राउंड ऑफ 32 में रक्षित-परम की जोड़ी को हराया

FIP Promotion India Padel Open: दिग्विजय प्रताप सिंह-मिगुएल वेगा मार्टिन की इंडो-स्पैनिश जोड़ी ने गुरुवार (21 नवंबर) को बेनेट यूनिवर्सिटी में राउंड ऑफ 32 मैच में रक्षित चौहान और परम यादव की भारतीय जोड़ी को हराकर एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन के राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई किया।

बेनेट विश्वविद्यालय के छात्रों रक्षित और परम पर 6-1, 6-2 की शानदार जीत के बाद दिग्विजय और मिगुएल ने प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 में प्रवेश करके अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। इससे पहले इंडो-स्पैनिश जोड़ी ने बुधवार (20 नवंबर) को क्वालीफायर में उत्सव बिड़ला और हार्दिक कश्यप को हराया था। अब अगले दौर में शुक्रवार (22 नवंबर) को दिग्विजय और मिगुएल का मुकाबला राहुल मोटवानी और आर्यन गोवेस की जोड़ी से होगा।

ग्रेटर नोएडा में टाइम्स ग्रुप की बेनेट यूनिवर्सिटी भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय पैडल टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है। प्रतियोगिता का मुख्य ड्रॉ 21 नवंबर से शुरू हुआ और 24 नवंबर तक चलेगा। यह विशेष एफआईपी (इंटरनेशनल पैडल फेडरेशन) टूर्नामेंट देश में पैडल के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए दरवाजे खोलेगा।

End Of Feed