Davis Cup: मोरक्को के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए भारतीय टीम में शामिल हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

Davis Cup, India vs Morocco: लखनऊ में 16 सितंबर से डेविस कप का आगाज होने वाला है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टेनिस टीम में धाकड़ खिलाड़ी को शामिल किया गया है। वहीं, भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना का यह मुकाबला आखिरी मुकाबला होगा।

दिग्विजय प्रताप सिंह। (फोटो- Indian Tennis Daily Twitter)

Davis Cup, India vs Morocco: दिग्विजय प्रताप सिंह को मोरक्को के खिलाफ लखनऊ में होने वाले डेविस कप टेनिस विश्व ग्रुप दो के मुकाबले के लिये भारत की छह सदस्यीय टीम में चुना गया है । लखनऊ में 16 और 17 सितंबर को होने वाले मुकाबले के लिये भारतीय टीम में सुमित नागल, शशिकुमार मुकुंद, युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना को भी चुना गया है।

संबंधित खबरें

यह बोपन्ना का आखिरी मैच होगा, क्योंकि वह पिछले महीने ही डेविस कप कैरियर पर विराम लगाने का ऐलान कर चुके हैं। रोहित राजपाल गैर खिलाड़ी कप्तान होंगे। अखिल भारतीय टेनिस संघ ने कहा कि खिलाड़ियों को उनकी रैंकिंग, उपलब्धता, प्रदर्शन और मौजूदा फॉर्म समेत कई पहलुओं पर गौर करने के बाद चुना गया।

संबंधित खबरें

महासंघ ने कहा कि साकेत माइनेनी, मनद दहाम्ने, मनीष सुरेशकुमार, करण सिंह और युवान नंदल भी टीम के साथ अभ्यास करेंगे। इस साल की शुरूआत में डेनमार्क से विश्व ग्रुप प्लेआफ हारने के बाद भारतीय टीम विश्व ग्रुप दो में खिसक गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed