Senior National Gymnastic Championships: 8 साल बाद सीनियर नेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में शामिल होंगी ये महिला खिलाड़ी
Senior National Gymnastic Championships 2024: भुवनेश्वर में दो जनवरी 2024 से जूनियर और सीनियर कलात्मक जिम्नास्टिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत की स्टार जिम्नास्ट दीपा करमाकर वापसी करने जा रही हैं। वे 8 साल बाद इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
दीपा करमाकर। (फोटो- Dipa Karmakar ज
Senior National Gymnastic Championships 2024: स्टार जिम्नास्ट दीपा करमाकर अगले हफ्ते भुवनेश्वर में आठ साल बाद सीनियर कलात्मक जिम्नास्टिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता दो से चार जनवरी तक होगी। दीपा के अलावा इस चैंपियनशिप में टोक्यो ओलंपियन प्रणति नायक, योगेश्वर सिंह, राकेश पात्रा, तपन मोहंती, सैफ तंबोली और गौरव कुमार जैसे खिलाड़ी भी चुनौती पेश करेंगे।
दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने पीटीआई को बताया, ‘दीपा सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। पिछली बार वह 2015 में इस घरेलू प्रतियोगिता में खेली थी। यह उसकी आखिरी राष्ट्रीय चैंपियनशिप होगी।’ अगरतला की 30 साल की दीपा ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट है। ट्रायल में शीर्ष पर रहने के बावजूद उन्हें एशियाई खेलों की टीम में नहीं चुना गया था क्योंकि वह भारतीय खेल प्राधिकरण की पात्रता को पूरा नहीं करती थीं जिसके अनुसार खिलाड़ी का स्कोर पिछले एशियाई खेलों में आठवें नंबर पर रहे जिम्नास्ट के बराबर होना चाहिए। उन पर डोपिंग के कारण 21 महीने का प्रतिबंध भी लगा था।
नंदी ने हालांकि दीपा के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। दीपा पिछले कुछ समय घुटने की हल्की चोट से भी उबर रही हैं। ओडिशा कलिंग स्टेडियम के जिम्नास्टिक सेंटर में जूनियर और सीनियर कलात्मक जिम्नास्टिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए तैयार है। जूनियर चैंपियन गुरुवार से शुरू होगी जबकि सीनियर चैंपियनशिप दो जनवरी से खेली जाएगी। इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ से मान्यता प्राप्त 28 इकाइयों के 550 खिलाड़ियों, 120 सहयोगी स्टाफ और 100 अधिकारियों के देशभर से यहां आने की उम्मीद है।
भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ के अध्यक्ष सुधीर मित्तल ने कहा, ‘हमें यहां भुवनेश्वर में जूनियर और सीनियर कलात्मक जिम्नास्टिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है जहां राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने के लिए सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा और सुविधाएं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह चैंपियनशिप जूनियर और सीनियर प्रतिभागियों को विश्व स्तरीय आयोजन स्थल पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर देगी।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मे से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited