ISSF WORLD CUP: भारत की दिव्या और सरबजोत ने मिश्रित स्पर्धा में जीता गोल्ड
ISSF WORLD CUP: भारत की दिव्या और सरबजोत सिंह ने बाकू में आयोजित वर्ल्ड कप की मिक्स्ड स्पर्धा में गोल्ड जीता है। दोनों ने यह गोल्ड मेडस 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता। सरबजोत का यह लगातार दूसरे आईएसएसएफ विश्व कप में गोल्ड मेडल है। इस जोड़ी ने 16-14 से जीत दर्ज की।
ISSF World Cup
दिव्या सुब्बाराजू थाडिगोल और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले काहिरा और भोपाल में विश्व कप चरण में दूसरे स्थान पर रही भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में सर्बिया के जोराना अरुनोविच और दामिर मिकेच की जोड़ी को 16-14 से हराया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारतीय जोड़ी ने 55 टीम के क्वालीफिकेशन में 581 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई और पदक सुनिश्चित किया। क्वालीफिकेशन में तीन जोड़ियों का स्कोर 581 था लेकिन दिव्या और सरबजोत 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में 24 निशाने लगाकर शीर्ष पर रहे।
दामिर और जोराना की जोड़ी 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में 19 निशाने लगाकर दूसरे जबकि तुर्की की जोड़ी 16 निशाने लगाकर तीसरे स्थान पर रही।
भारतीय जोड़ी ने फाइनल की शुरुआत पहली सीरीज में 10.5 अंक के दो समान स्कोर के साथ करते हुए 2-0 कर बढ़त बनाई। हालांकि इसके 13 सीरीज के बाद दोनों जोड़ियां 14-14 से बराबर थीं।
पंद्रहवीं सीरीज के विजेता के नाम खिताब होना था। सरबजोत ने 10.6 के शानदार स्कोर से शुरुआत की जबकि दिव्या ने 9.9 अंक जुटाए। दामिर ने 10.3 अंक से सर्बिया की जोड़ी की उम्मीद जगाई लेकिन जोराना 8.6 अंक ही जुटा सकीं जिससे भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। सरबजोत ने लगातार दूसरे आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले मार्च में उन्होंने भोपाल में व्यक्तिगत एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। दिव्या का इस स्तर पर सीनियर वर्ग का यह पहला पदक है।
सिमल यिलमाज और इस्माइल केलेस की तुर्की की जोड़ी ने सारा कोस्टेनटिनो और पाउलो मोना की इटली की जोड़ी को 17-9 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। स्पर्धा में हिस्सा ले रही ईशा सिंह और वरूण तोमर की एक अन्य भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन में 578 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही और सिर्फ एक अंक से कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाने से चूक गई।
एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में तिलोतमा सेन और हृदय हजारिका तथा रमिता और रुद्रांक्ष पाटिल की दोनों भारतीय जोड़ियां पदक दौर में जगह बनाने में विफल रहीं। तिलोतमा और हृदय ने 627.6 अंक के साथ 17वां जबकि रमिता और रुद्रांक्ष ने 626.3 अंक के साथ 28वां स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत पदक चीन की जोड़ियों के नाम रहा।
भारत एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रहा है। चीन के नाम एक स्वर्ण और एक रजत पदक है। इससे पहले बुधवार को रिदम सांगवान ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ प्रतियोगिता में भारत के पदक का खाता खोला। रिदम 219.1 अंक के साथ दो बार की ओलंपिक चैंपियन यूनान की स्वर्ण पदक विजेता अन्ना कोराकाकी और यूक्रेन की रजत पदक विजेता ओलेना कोस्टेविच से पीछे तीसरे स्थान पर रहीं। रिदम का विश्व कप में यह पहला सीनियर व्यक्तिगत पदक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited