टेनिस: डॉमिनिक थिएम के मैच के दौरान आया जहरीला सांप, क्वालीफाइंग मैच में हार से बचे
डॉमिनिक थियम के ब्रिस्बेन इंटरनेशल के क्वालीफाइंग मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रलिया के सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में से एक कोर्ट पर आ गया। इस मैच में थियम हारने से बाल-बाल बचे।

डॉमिनिक थियम
ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया): पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन डॉमिनिक थिएम शनिवार को ब्रिसबेन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सबसे जहरीले सांप के कोर्ट पर आने से खेल रूकने के बाद जीत दर्ज करने में सफल रहे। थिएम पहले दौर के क्वालीफाइंग मैच के दौरान 20 साल के ऑस्ट्रेलियाई जेम्स मैककाबे से एक सेट से पिछड़ रहे थे तभी दर्शकों ने कोर्ट के करीब एक सांप को देखा।
सांप की वजह से रोकना पड़ा खेल
सुरक्षाकर्मी तेजी से कोर्ट के पास पहुंचे और अंपायर को खेल रोकना पड़ा क्योंकि सांप कोर्ट पर रेंग रहा था जिससे खिलाड़ी और दर्शक भयभीत थे। थिएम ने कहा, 'मुझे जानवर पसंद हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि यह बहुत ही जहरीला सांप था और यह ‘बॉल किड्स’ के करीब था इसलिये यह काफी खतरनाक स्थिति थी। ऐसा मेरे साथ कभी नहीं हुआ और मैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगा।'
सांप था ऑस्ट्रेलिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक
यह सांप 50 सेंटीमीटर लंबा था और ऑस्ट्रेलिया के सबसे जहरीले सांप में से एक है। उसे जल्द ही वहां से हटा लिया गया जिसके बाद ही खेल शुरू हो पाया। फिर थिएम ने तीन मैच प्वाइंट बचाकर दूसरा सेट टाईब्रेक में जीतकर बराबरी हासिल की। इसके बाद 30 साल के इस खिलाड़ी ने 2-6, 7-6 (4), 6-4 से जीत हासिल की। यह ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी कल अंतिम क्वालीफाइंग दौर में इटली के गुईलियो जेपिएरी या ओमर जासिका के बीच मुकाबले के विजेता से भिड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

IND बनाम ENG Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल समाप्त, हैरी ब्रूक और जो रूट क्रीज पर, इंग्लैंड 510 रन पीछे

तिहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बनने से चूके शुभमन गिल, तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

DPL 2025: ऑक्शन से पहले रिटेन हुए ऋषभ पंत, इस टीम के लिए जारी रखेंगे सफर

क्या एशिया कप के लिए भारत आ पाएगी पाकिस्तान की हॉकी टीम? सामने आया बड़ा अपडेट

IND vs ENG: इंग्लैंड में ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने शुभमन गिल, इतिहास रचने का भी है मौका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited