'दोस्ती बनी रहे..' पेरिस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का नीरज चोपड़ा को लेकर दिया गया बयान वायरल

Arshad Nadeem message to Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल उनके भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने ओलंपिक में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके बाद उनका नीरज चोपड़ा को लेकर दिया गया बयान वायरल हो रहा है।

अरशद नदीम नीरज चोपड़ा (फोटो- X)

Arshad Nadeem message to Neeraj Chopra: पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता। नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का थ्रो करके ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने अपने अंतिम प्रयास में 90 मीटर का आंकड़ा भी पार किया, लेकिन दूसरा थ्रो उनके लिए पहला स्थान हासिल करने के लिए पर्याप्त था। इस तरह अरशद व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पाकिस्तान के इतिहास में पहले एथलीट बन गए। इस बीच, भारत के नीरज चोपड़ा नदीम के बाद दूसरे स्थान पर रहे और रजत पदक जीता। नीरज ने 89.45 का थ्रो दर्ज किया और उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। नीरज भले ही अरशद से हार गए हो लेकिन इन दोनों की दोस्ती की चर्चा एक बार फिर से हो रही है।
अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा के बीच मैदान पर और मैदान के बाहर काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों एथलीट हमेशा एक-दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते। पेरिस ओलंपिक से पहले, जब नीरज को पता चला कि अरशद को नया भाला पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, तो उन्होंने दिल से गुहार लगाई। चोपड़ा ने कहा, "यह विश्वास करना कठिन है कि वह नया भाला पाने के लिए संघर्ष कर रहा है। उसकी साख को देखते हुए, यह बिल्कुल भी बड़ा मुद्दा नहीं होना चाहिए।"

अरशद का पुराना बयान वायरल

पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद, अरशद नदीम की नीरज चोपड़ा के बारे में पुरानी टिप्पणी वायरल हो गई। अरशद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, "नीरज चोपड़ा को मेरा संदेश यही है कि हमारी दोस्ती आगे चलकर भी चले और अच्छे लफ़्ज़ों से लोग हमें याद करें।" नीरज चोपड़ा ने भी पेरिस ओलंपिक जीत के लिए अरशद को खूब बधाई दी है।
End Of Feed