EL Salvador: फुटबॉल मैच के दौरान हुआ बड़ा हादसा, अल सल्वाडोर में भगदड़ में नौ लोगों की हुई मौत
EL Salvador: सल्वाडोर फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों फैंस के घायल होने की संभावना है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

अल सल्वाडोर में भगदड़ में नौ लोगों की मौत।
राष्ट्रीय सिविल पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से एक शुरुआती रिपोर्ट में कहा कि कस्कैटलान के मॉन्युमेंटल स्टेडियम में क्लब एलियांजा और एफएएस के बीच मैच में नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। यह स्टेडियम राजधानी से लगभग 25 मील (41 किलोमीटर) पूर्वोत्तर में है। पुलिस ने बताया कि अस्पतालों में ले जाए गए घायलों में से कम से कम दो की हालत गंभीर है।
फर्स्ट ऐड ग्रुप रेस्क्यू कमांडोज के प्रवक्ता कार्लोस फ्युंटेस ने बताया, ‘हम नौ लोगों के मरने की पुष्टि कर सकते हैं जिनमें सात पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। हमने 500 से अधिक लोगों का उपचार किया है और 100 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया जिसमें से कुछ की हालत काफी गंभीर है।’
मैच के लगभग 16 मिनट बाद खेल को स्थगित कर दिया गया और घायलों को एक सुरंग से बाहर निकालकर मैदान पर लाया गया। स्थानीय टेलीविजन ने एलियांजा के प्रशंसकों द्वारा भगदड़ की तस्वीरें प्रसारित कीं। दर्जनों प्रशंसकों का मैदान पर भी उपचार किया गया। अल सल्वाडोर के प्रथम डिविजन फुटबॉल के अध्यक्ष पेड्रो हर्नांडेज ने कहा कि शुरुआती सूचना के अनुसार भगदड़ इसलिए मची क्योंकि प्रशंसक एक प्रवेश द्वारा से धक्का-मुक्की करके स्टेडियम के अंदर घुसने लगे।
एक अज्ञात वालंटियर ने बताया, ‘यह प्रशंसकों का हुजूम था जो द्वार पर चढ़ गया था। कुछ लोग अब भी सुरंग में फंसे हुए हैं। कुछ लोग स्टैंड और फिर मैदान पहुंचने में सफल रहे।’ सल्वाडोर फुटबॉल महासंघ ने बयान जारी करके कहा कि जो भी हुआ उसका उन्हें खेद है और उन्होंने पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रोहित-विराट संन्यास के बाद अब टीम इंडिया में गंभीर युग की शुरुआत

Virat Kohli Retirement: तेंदुलकर ने सुनाई विराट के साथ धागे के बंधन की कहानी

Virat Kohli Retirement: 'एक युग का अंत..' विराट कोहली के संन्यास ने खेल जगत को किया हैरान, ICC से लेकर दिग्गजों ने ऐसे किया रिएक्ट

विराट, रोहित और अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में लिया संन्यास, जानें किसकी उम्र ज्यादा

विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेते हुए क्यों लिखा #269? जानें क्या है वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited