EXPLAINED: पेरिस ओलंपिक 2024 में अमन सहरावत ही क्यों है भारत के इकलौते पुरुष पहलवान? जानें वजह

Why Aman Sehrawat only male Indian wrestler in paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भेजे गए भारतीय दल में एक अनोखी बात देखने को मिली है। दरअसल हर बार भारत दो से तीन पुरूष पहलवान भेजता है लेकिन इस साल केवल अमन सहरावत को ही मौका दिया गया है। आइए जानते हैं वजह

अमन सहरावत ( फोटो- X)

Why Aman Sehrawat only male Indian wrestler in paris Olympics 2024: अमन सेहरावत ने पेरिस में पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी में कांस्य पदक जीतकर व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बनकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया। भारत पिछले चार ओलंपिक से लगातार कुश्ती में पदक जीत रहा है और अमन सहरावत ने इस सिलसिले को 5वें सीजन में भी जारी रखने का काम किया है।
सेहरावत पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष पहलवान थे और अपने गले में पदक लेकर स्वदेश लौटेंगे। भारत ने फ्रांस में छह सदस्यीय कुश्ती दल भेजा था, जिसमें निशा दहिया, अंतिम पंघाल, विनेश फोगट, रितिका हुड्डा और अंशु मलिक के रूप में अन्य सभी महिलाएं थीं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि बाकि पुरुष पहलवानों का आखिर क्या हुआ। आइए जानते हैं।

बजरंग पुनिया को इसीलिए नहीं मिली जगह

2021 में टोक्यो ओलंपिक में, दो पुरुष भारतीय पहलवानों ने पदक जीता था, जिसमें रवि दहिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम श्रेणी में रजत पदक जीता था, जबकि बजरंग पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम में रेपेचेज के माध्यम से कांस्य पदक जीता था। हालांकि, ओलंपिक पोडियम पर आने के महज तीन साल बाद ही दोनों पेरिस नहीं जा पाए हैं। उनके बाहर होने का कारण मार्च में सोनीपत में हुआ राष्ट्रीय ट्रायल है।बजरंग को सेमीफाइनल में रोहित कुमार ने 9-1 के स्कोर से हराया था। बाद में, उन्हें डोपिंग उल्लंघन के लिए राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संघ (नाडा) द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था। ऐसे में वे भाग नहीं ले पाए।
End Of Feed