नीरज चोपड़ा के लिए दुआओं का दौर शुरू, गोल्ड के लिए किया गया हवन

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा का मुकाबला आज रात होने वाला है। इस मुकाबले में उनके लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है। लोग उनके लिए हवन यज्ञ कर रहे हैं। नीरज ने 89.34 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई है।

Neeraj Chopra news

नीरज चोपड़ा (साभार-ंx)

Neeraj Chopra: आज रात हरियाणा के लाल का ओलंपिक में मैच है। नीरज चोपड़ा फाइनल में आज अपना दमखम दिखाने मैदान में उतरेंगे। नीरज चोपड़ा से भारतवासियों को सिर्फ गोल्ड मेडल की उम्मीदें है, क्योंकि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। उन्होंने इसके बाद भी कई टूर्नामेंट में जीत हासिल करके गोल्ड जीता। नीरज की जीत के लिए करनाल की रोड धर्मशाला में हवन यज्ञ किया गया। नीरज की जीत के लिए प्रार्थना भी की गई और प्रसाद बांटा गया।

नीरज एथलेटिक्स में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं। इस पेरिस ओलंपिक में भारत को अभी तक कोई गोल्ड नहीं मिला है। नीरज भारत का ये सूखा खत्म करके देश का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आज रात को होने वाले मुकाबले पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुईं हैं। नीरज चोपड़ा की जीत को लेकर पूरे करनाल में कहीं हवन पूजन किया जा रहा है, तो कहीं दुआएं की जा रही हैं।

इस संबंध में नसीब सिंह ने कहा, “करनाल में सर्व समाज की ओर से यज्ञ किया गया। नीरज चोपड़ा से हमें पहले से ही उम्मीदें हैं। नीरज ने आज तक जितने भी अवॉर्ड जीते हैं, उसे अप करने का ही काम किया है। इससे पहले, उन्होंने ओलंपिक, एशियन गेम्स सहित जितने भी प्रतियोगिता रही हैं, उन सभी में उन्होंने कमाल किया है। हमें पूरा विश्वास है कि वे मेडल जीतेंगे। नीरज ने हर बार देश का मान बढ़ाया है और हमें पूरा विश्वास है कि इस बार भी वे देश का मान बढ़ाएंगे।” नीरज ने क्वालीफिकेशन राउंड में पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई है।

(IANS इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited