FIDE Chess World Cup 2023 Final, R Praggnanandhaa vs Carlsen: कार्लसन ने तोड़ा प्रज्ञानंद का विश्व विजय का सपना, दूसरे स्थान से करना पड़ा संतोष

Magnus Carlsen vs PraggnanandhaaChess World Cup 2023 Final: भारत के 18 वर्षीय स्टार चेस खिलाड़ी आर प्रज्ञानंद ने फिडे वर्ल्ड कप चेस टूर्नामेंट में खिताबी जीत का फैसला गुरुवार को टाइ ब्रेकर के जरिए हुआ। प्रज्ञानंद का विश्व चैंपियन बनने के सपना कार्लसन ने तोड़ दिया।

Praggnanandhaa vs Carlsen

प्रज्ञानंद बनाम कार्लसन फाइनल टाई ब्रेक(साभार FIDE)

बाकू(अजरबैजान) भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद और दुनिया के नंबर एक चेस खिलाड़ी मैग्नल कार्लसन के बीच खिताबी मुकाबले के पहले दो दौर के मैच ड्रॉ रहने के बाद गुरुवार को खिताबी जीत का फैसला टाई ब्रेकर के जरिए हुआ। प्रज्ञानंद का विश्व विजय का सपना कार्लसन ने टाई ब्रेक में तोड़ दिया। मुकाबला दुनिया के नंबर 23 और नंबर एक खिलाड़ी के बीच था। टाई ब्रेकर के पहले दौर में प्रज्ञानंद को 47 चाल के बाद हार का सामना करना पड़ा। मुकाबला काफी कड़ा था अंतिम समय में कार्लसन ने शानदार खेल दिखाया और प्रज्ञानंद दबाव में बिखर गए। दूसरे राउंड में कार्लसन ने कहर बरपाते हुए महज 22 चाल में जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम कर लिया।

प्रज्ञानंद को दूसरे स्थान से करना पड़ा संतोष

ऐसे में टाई ब्रेक का दूसरा दौर 18 वर्षीय प्रज्ञानंद के लिए करो या मरो वाला हो गया। दूसरे राउंड में भी प्रज्ञानंद कार्लसन से पार नहीं पा सके और उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। 32 वर्षीय मैग्नस कार्लसन पहली बार चेस वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लिया।़

कार्लसन पहली बार जीता वर्ल्ड कप

मैग्नस कार्लसन पहली बार चेस वर्ल्ड कप जीतने में सफल हुए हैं। पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन साल 2007 और 2021 में वो तीसरे स्थान पर रहे थे। वर्ल्ड कप जीतने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। उनका ये ख्वाब भारत के 18 साल के आर प्रज्ञानंद के खिलाफ पूरा हुआ।

पहले दो दौर के मुकाबले रहे थे बराबर

प्रज्ञानंद ने फिडे वर्ल्ड कप के पहले दौर के फाइनल के पहले दौर में कार्लसन को 35 चाल में बराबरी के लिए मजबूर किया। इसके बाद दूसरे दौर का मुकाबला 30 चालों के बाद बराबरी पर बराबरी पर खत्म हुआ। प्रज्ञानंद फीडे विश्व कप के इतिहास में व्यक्तिगत चरण के लिए क्वालीफाई करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने। बॉबी फिशर और मैग्नस कार्लसन ये उपलब्धि हासिल करने वाले उनसे युवा प्लेयर थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
Who Won Yesterday IPL Match 29 March 2025 GT vs MI कल का मैच कौन जीता Gujarat Titans vs Mumbai Indians चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी देखें मैच हाइलाइट्सअवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Who Won Yesterday IPL Match (29 March 2025), GT vs MI: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Orange Cap IPL 2025  ऑरेंज कैप की रेस में लौटे रचिन रवींद्र को दी साई सुदर्शन ने चुनौती  रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में लौटे रचिन रवींद्र को दी साई सुदर्शन ने चुनौती , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

Purple Cap IPL 2025 पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद का जलवा बरकरार साई किशोर भी रेस में हुए शामिल ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद का जलवा बरकरार, साई किशोर भी रेस में हुए शामिल, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

GT vs MI Highlights गुजरात टाइटंस ने खोला जीत का खाता मुंबई इंडियंस को थमाई बड़ी हार

GT vs MI Highlights: गुजरात टाइटंस ने खोला जीत का खाता, मुंबई इंडियंस को थमाई बड़ी हार

हर कोई सम्मान का हकदार रोहित शर्मा ने की पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ

'हर कोई सम्मान का हकदार..' रोहित शर्मा ने की पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited