फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 से फीफा की हुई बल्ले-बल्ले, जमकर भरी तिजोरी

FIFA World Cup 2022 Earning: फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन कतर में भव्य अंदाज में किया गया। टूर्नामेंट भी रोमांचक रहा और इसी का नतीजा ये भी रहा कि फीफा ने इस वाणिज्य चक्र में जमकर कमाई की और उसकी तिजारी उम्मीद से ज्यादा भरी। अब फीफा ने अगले विश्व कप में 11 अरब डॉलर का लक्ष्य रखा है।

फीफा को विश्व कप से हुई जमकर कमाई (AP)

लियोनेल मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना की फाइनल में फ्रांस पर शानदार जीत से पहले ही विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कतर में खेले गए विश्वकप को सर्वश्रेष्ठ करार दे दिया था। इसके पीछे उनके कुछ स्वार्थ छिपे हुए थे क्योंकि 12 साल पहले अकूत धन संपत्ति के मालिक कतर को विश्व कप का मेजबान चुने जाने के बाद राजनीतिक रूप से इसका लगातार विरोध होता रहा।

संबंधित खबरें

फीफा की मुख्य भूमिका वैश्विक फुटबॉल के नियमों पर निगरानी रखना और यह सुनिश्चित करना है कि विश्व कप अपने निर्धारित समय के अनुसार संपन्न हो। इसमें वह सफल रहा और उसने अरबों डॉलर की कमाई भी की। खेल शुरू होने के बाद सभी का ध्यान मैदान पर चला गया और जब तीसरे दिन ही मेस्सी और अर्जेंटीना को सऊदी अरब के हाथों उलटफेर का सामना करना पड़ा तो लोग बाकी बातों को भूल कर खेल में रम गए।

संबंधित खबरें

इसके एक दिन बाद जर्मनी को जापान ने हरा दिया और फिर ब्राजील ने अपने पहले मैच में सर्बिया को हराकर फुटबॉल प्रेमियों को खुश कर दिया। मोरक्को ने कमाल दिखाया और विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला अफ्रीकी देश बना। खेल फिर भी केंद्र में रहा भले ही नीदरलैंड और स्पेन आगे नहीं बढ़ पाए और ब्राजील भी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गया। इस बार विश्व कप में कुछ बड़ी टीमों का ही दबदबा नहीं रहा और पहली बार इस टूर्नामेंट में वास्तव में वैश्विक स्वरूप देखने को मिला।

संबंधित खबरें
End Of Feed