FIFA 2025: कब और कहां खेला जाएगा 2025 क्लब वर्ल्ड कप, फीफा ने कर दिया खुलासा

Club World Cup 2025 Match Schedule, Date, Venues: नए फीफा क्लब विश्व कप 2025 का आगाज अगले साल होगा। अमेरिका के 12 अलग-अलग स्टेडियमों रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में 13 जुलाई को खेला जाएगा।

न्यू जर्सी का मेटलाइफ स्टेडियम। (फोटो- FIFA Club World Cup Twitter)

Club World Cup 2025 Match Schedule, Date, Venues: फीफा ने अमेरिका में 12 स्टेडियमों की घोषणा की है, जहां नए फीफा क्लब विश्व कप 2025 के 63 मैच खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल न्यूयॉर्क न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 15 जून, 2025 को शुरू होगा। न्यू जर्सी में मेटलाइफ स्टेडियम 13 जुलाई, 2025 को फाइनल का आयोजन करेगा, जो कि फीफा विश्व कप 26 के फाइनल से ठीक एक साल पहले होगा।

फाइनल के लिए बहुउद्देशीय ओपन-एयर स्टेडियम, जिसे 2010 में 82,500 की क्षमता के साथ खोला गया था, 2016 कोपा अमेरिका सेंटेनारियो के फाइनल का स्थल था, जब चिली ने लियोनल मेसी के अर्जेंटीना को पेनल्टी पर हराया था। इस स्थल को पहले फीफा विश्व कप 26 फाइनल की मेजबानी के लिए चुना गया था, इसके अलावा दो और नॉकआउट मुकाबले और पांच ग्रुप-स्टेज मैच भी होने हैं।

मेटलाइफ स्टेडियम के अलावा, अन्य 11 स्थल हैं; मर्सिडीज-बेंज स्टेडियम (अटलांटा), बैंक ऑफ अमेरिका स्टेडियम (शार्लोट), टीक्यूएल स्टेडियम (सिनसिनाटी), रोज बाउल स्टेडियम (लॉस एंजेलिस), हार्ड रॉक स्टेडियम (मियामी), जियोडिस पार्क (नैशविले), कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम (ऑरलैंडो), इंटर एंड कंपनी स्टेडियम (ऑरलैंडो), लिंकन फाइनेंशियल फील्ड (फिलाडेल्फिया), लुमेन फील्ड (सिएटल) और ऑडी फील्ड (वाशिंगटन, डी.सी.)

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज