मेस्‍सी या मोड्रिच में से किसके सपने होंगे चकनाचूर, अर्जेंटीना-क्रोएशिया मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच फीफा वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। दो स्‍टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्‍सी और लुका मॉड्रिच में से किसी एक का विश्‍व कप खिताब जीतने का सपना चकनाचूर होने वाला है। अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया मुकाबले के बारे में अहम बातें जानें यहां।

लियोनेल मेस्‍सी और लुका मोड्रिच (फोटो साभारत - एपी)

मुख्य बातें
  • अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा फीफा विश्‍व कप का सेमीफाइनल मुकाबला
  • लियोनेल मेस्‍सी और लुका मोड्रिच में से किसी का टूटेगा विश्‍व कप खिताब जीतने का सपना
  • अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया के बीच सेमीफाइनल मैच लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा

दोहा: अर्जेंटीना (Argentina Football team) और क्रोएशिया (Croatia Football team) के बीच मंगलवार (रात 12 बजकर 30 मिनट पर) को यहां होने वाले फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) सेमीफाइनल के साथ दो दिग्गज खिलाड़ियों लियोनल मेस्सी (Lionel Messi) और लुका मोड्रिच (Luka Mordric) में से किसी एक का विश्व कप जीतने का सपना संभवत: हमेशा के लिए टूट जाएगा। फुटबॉल के सबसे बड़े सुपरस्टार में शामिल ब्राजील के नेमार और फिर पुर्तगाल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो कतर में चल रहे विश्व कप से आंसुओं के साथ विदाई ले चुके हैं और अब मेस्सी या मोड्रिच में से एक का सपना टूटने वाला है।

संबंधित खबरें

लय मेस्सी के साथ है, जिन्होंने अर्जेंटीना को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। वह टीम की अगुआई उसी तरह कर रहे हैं जिस तरह डिएगो माराडोना ने 1986 में अर्जेंटीना के दूसरे और आखिरी विश्व कप खिताब के दौरान की थी। अर्जेंटीना और फाइनल के बीच अब क्रोएशिया की दीवार खड़ी है। मात्र 40 लाख की जनसंख्या वाले इस देश ने फुटबॉल की सबसे कड़ी टीम में से एक के रूप में प्रतिष्ठा बनाई है और उसके पास खेल के सबसे शालीन खिलाड़ियों में से एक मोड्रिच है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed