FIFA World Cup 2022: उद्धाटन मुकाबले में इक्वाडोर ने दी मेजबान कतर को करारी मात, कप्तान वेलेंसिया चमके
कप्तान एर्नर वेलेंसिया के दो गोल की मदद से इक्वाडोर ने मेजबान कतर को फीफा विश्व कप 2022 के उद्धाटन मुकाबले में 2-0 के अंतर से मात देकर अपने अभियान का विजयी आगाज किया है। मैच के हीरो इक्वाडोर के कप्तान रहे।
कतर के खिलाफ गोल का जश्न मनाते इक्वाडोर के कप्तान एनर वेलेंसिया( साभार AP)
दोहा: फीफा विश्व कप 2022 के उद्धाटन मुकाबले में मेजबान कतर को इक्वाडोर के खिलाफ 0-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। ग्रुप ए के इस मुकाबले में इक्वाडोर ने अपने कप्तान वेलेंसिया के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत मैच में पूरे समय पकड़ बनाए रखी और मेजबान टीम को गोल करने नहीं दिया। मैच में हुए दोनों गोल कप्तान एनर वेलेंसिया ने मैच के पहले हाफ में किए और अपनी टीम के विश्व कप अभियान की शुरुआत 2-0 के अंतर से जीत के साथ कर दी। इक्वाडोर की जीत के हीरो एनर वेलेंसिया रहे।
पहली बार मेजबान टीम हारी पहला मुकाबला
इस मुकाबले से पहले टूर्नामेंट के इतिहास में मेजबान टीम फीफा विश्व कप के पहले मुकाबले में कभी नहीं हारी थी। लेकिन ये रविवार को कतर की इक्वाडोर के खिलाफ हार के साथ टूट गया।
नाटकीय रही मैच की शुरुआतमैच की शुरुआत ही बेहद नाटकीय रही। मैच के तीसरे मिनट में इक्वाडोर ने आक्रामक शुरुआत करते हुए गोल कर दिया। कप्तान वेलेंसिया(13) ने हेडर के जरिए गेंद को कतर के गोल पोस्ट में पहुंचा दिया। रेफरी ने गोल की पुष्टि भी की। लेकिन लेकिन रिव्यू के बाद वीडियो अंपायर ने गोल को रद्द कर दिया। ऑफ साइड की वजह से इक्वाडोर के हाथों से निकल गया।
कप्तान वेलेंसिया ने खोला खाताइस निराशा के बाद भी इक्वाडोर के खिलाड़ियों ने अपनी लय को बरकरार रखा और पहले हाफ के 15वें मिनट में कप्तान विलेंसिया गेंद को लेकर पोस्ट की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन कतर के गोलकीपर ने उन्हें गिरा दिया। ऐसे में अंपायर ने इक्वाडोर को पेनल्टी शूट दिया जिसे गोल में तब्दील करने में कप्तान वेलेंसिया ने कोई गलती नहीं की। गोलकीपर को छकाते हुए उन्होंने गोल पोस्ट के दाहिनी ओर आसानी से गेंद को अंदर पहुंचा दिया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
वेलेंसिया ने दोगुनी की बढ़तपहला गोल करने के बाद कप्तान ने अपना शानदार खेल जारी रखा और 31वें मिनट में एक बार फिर गोल के करीब पहुंचे क्रॉस को शानदार हेडर के जरिए अपनी टीम की बढ़त को दुगना कर दिया। ये इक्वाडोर के साथ-साथ वेलेंसिया का भी मैच में दूसरा गोल था।
हाफ टाइम से पहले वेलेंसिया हुए चोटिलकप्तान वेलेंसिया लगातार कतर के गोल पोस्ट पर आक्रमण करने की फिराक में दिख रहे थे। ऐसे में कतर के खिलाड़ियों ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया। 43वें मिनट में उन्हें बाहर ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक लाना पड़ा लेकिन चोटिल होने के बावजूद वो मैदान पर डटे रहे। 45 मिनट पूरे होने के बाद ही मैदान से बाहर ब्रेक के दौरान गए।
कतर के अब्दुल्लाह ने गंवाया गोल करने का मौकापहले हाफ के खत्म होने से पहले गोल करने का शानदार मौका कतर के अब्दुल्ला(19) को मिला था। लेकिन वो गेंद को गोल पोस्ट के अंदर पहुंचाकर गोल अंतर को खत्म करने में नाकाम रहे। इसके साथ ही फीफा विश्व कप 2022 के पहले मैच के पहले हाफ का अंत 2-0 से इक्वाडोर की बढ़त के साथ हुआ। पहले हाफ के शुरुआती दौर में तो इक्वाडोर ने 65 प्रतिशत समय गेंद अपने पास रखी लेकिन पहले हॉफ के खत्म होते तक यह आंकड़ा 54 तक पहुंच गया।
दूसरे हाफ में बदलाव के बाद भी वापसी नहीं कर पाया कतरमैच के दूसरे हाफ में कतर ने अपनी टीम में कई बदलाव किए और मैदान पर इक्वाडोर को चुनौती देने की कोशिश की लेकिन कतर की टीम गोल करने में नाकाम रही। वेलेंसिया टीम को जीत तकरीबन पहुंचाकर 74वें मिनट में मैदान के बाहर चले गए। मोहम्मद मुतारी 85वें मिनट में कतर के लिए गोल करने से चूक गए। इसके बाद उन्हें मैच में वापसी का मौका नहीं मिल सका।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited