FIFA World Cup 2022: पोलैंड को पटखनी देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस

डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने पोलैंड को फीफा विश्व कप 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 3-1 के अंतर से पटखनी देकर अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले में फ्रांस की जीत के हीरो गिरौड और एम्बापे रहे।

ओलिवर गिरौड और काइलिअन एम्बापे( साभार AP)

दोहा: डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने रविवार को खेले गए राउंड-16 के मुकाबले में पोलैंड को 3-1 के अंतर से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फ्रांस के लिए गोल सेंटर फारवर्ड ओलिवर गिरौड और स्ट्राइकर एम्पापे ने किए। गिरौड ने पहले हॉफ के आखिर में 44वें मिनट में मैच का पहला गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद सेकेंड हाफ में 74वें मिनट में एम्बापे ने गोल करके फ्रांस की बढ़त को दुगना कर दिया। मैच के खत्म होने से ठीक पहले एम्बापे ने 90+1 एक बार फिर अपना क्लास दिखाया और डी के बाहर से गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। इंजुरी टाइम में पोलेंड को पेनल्टी के जरिए गोल अंतर को कम करने का मौका मिला और रॉबर्ट लिवानडॉस्की ने टीम के लिए एकलौता गोल किया।
मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। शुरुआती 44 मिनट तक दोनों टीमें एक दूसरे को डिफेंस को भेदने में नाकाम रहीं। फ्रांस ने जहां 10 बार गोल को निशाना बनाया वहीं पोलैंड 8 बार ऐसा कर सकी। लेकिन फर्स्ट हाफ के अंतिम क्षणों में ओलिवर गिरौड पौलैंड के गोल को भेदने में सफल रहे। इसके साथ ही वो फ्रांस के लिए इतिहास में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। मैच में फ्रांस के लिए तीसरा गोल एम्बापे ने 90वां मिनट पूरा होने के बाद किया। इस मैच में दो गोल करके एम्बापे टूर्नामेंट में कुल 5 गोल के साथ गोल्डन बूट हासिल करने की रेस में सबसे आगे निकल गए।
End Of Feed