विवादों का फुटबाल विश्व कप ! समलैंगिंकता, रिश्वत और श्रमिकों की मौत पर उठे सवाल

FIFA World Cup 2022: FIFA के सबसे ताकतवर प्रशासक रह चुके सेप ब्लाटर ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी के लिए कतर को चुनना एक गलती थी। कतर में 20 नवंबर से शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में समलैंगिंकता,श्रमिकों के अधिकार को लेकर विवाद खड़े हो गए हैं।

कतर में 20 नवंबर से फीफा विश्व कप

मुख्य बातें
  • कतर में समलैंगिंकता गैर कानूनी है।
  • कतर को मेजबानी देने को लेकर रिश्वत जैसे गंभीर आरोप भी लग चुके हैं।
  • इसके अलावा श्रमिकों के मानवाधिकार का मामला भी सुर्खियों मे हैं।

Football World Cup 2022: शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि जिस देश को फुटबाल विश्व कप की मेजबानी दी गई, उसे लेकर FIFA के उस अधिकारी को ही दुख हो रहा है। जिसने उसे मेजबानी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। एक समय FIFA के सबसे ताकतवर प्रशासक रह चुके सेप ब्लाटर ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी के लिए कतर को चुनना एक गलती थी। कतर में 20 नवंबर से शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप को अगर विवादों का विश्व कप कहा जाय तो यह कहीं से कम नहीं होगा। क्योंकि इसको मेजबानी मिलने , समलैंगिकता, मानवाधिकार को लेकर इतने सवाल उठ रहे हैं, कि फुटबाल विश्व कप शुरू होने से पहले ही विवादों में पड़ गया है।

संबंधित खबरें

मेजबानी मिलने में रिश्वत का आरोप

संबंधित खबरें

विश्व कप की जब साल 2010 में कतर को मेजबानी मिली, उसी समय से उसको लेकर सवाल उठ रहे थे। फीफा पर यह आरोप लगा था कि उसके कुछ निर्णायक सदस्यों ने रिश्वत लेकर कतर के पक्ष में वोट दिया था। इस मामले में स्विटरजलैंड और अमेरिका में कई तरह की जांच प्रक्रिया भी अपनाई गई थी। हालांकि बाद में फीफा ने साल 2017 में रिश्वत के मामले में कतर क्लीन चिट दे दी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed