फीफा विश्व कप 2022 का रंगारंग समारोह के साथ हुआ आगाज, पुरानी यादों के साथ दिखी कतर की संस्कृति की झलक

अल खोर के अल बायत स्टेडियम में रविवार को फीफा विश्व कप 2022 का रंगारंगा समारोह के साथ आधिकारिक तौर पर आगाज हुआ। कार्यक्रम में कतर की कला संस्कृति की झलक के साथ फुटबॉल विश्व कप के पिछले संस्करणों की भी झलक दिखी।

फीफा विश्व कप 2022 उद्धाटन समारोह( साभार AP)

दोहा: कतर की मेजबानी में आयोजित होने जा रहे फीफा विश्व कप 2022 का आगाज अल खोर के अल बायत स्टेडियम में रविवार (20 नवंबर) को शाम 8:00 बजे रंगारंग समारोह के साथ शुरू हुआ। कलाकारों ने उद्धाटन समारोह में अपने प्रदर्शन से चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के दौरान वाका वाका और कप ऑफ लाइफ जैसे लोकप्रिय गीतों की धुनें भी सुनाईं दीं और कतर की लोक संस्कृति की झलक दिखाई दी।

संबंधित खबरें

शकीरा और रॉड स्टीवर्ट ने किया समारोह में शामिल होने से इनकारउद्घाटन समारोह में शिरकत करने से दुआ लीपा, शकीरा और रॉड स्टीवर्ड जैसे दिग्गज कलाकारों ने इनकार कर दिया था। इस वजह से भी लोगों की नजरें उद्धाटन समारोह पर टिकी थीं। 60 हजार दर्शकों की उपस्थिति में आयोजित हुए उद्घाटन समारोह के सफल आयोजन के पीछे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर और लाइट टेक्नीशियन्स सहित कुल 900 लोगों की एक टीम था। जिन्होंने अपने अथक प्रयास से इस समारोह को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।

संबंधित खबरें

George-Freeman

संबंधित खबरें
End Of Feed