FIFA World Cup: सऊदी अरब पटखनी देने के बावजूद नॉकआउट में पहुंचने में नाकाम रहा मैक्सिको

सऊदी अरब को पटखनी देने के बाद भी मैक्सिको की टीम नॉकआउट दौर में प्रवेश करने से चूक गई। गोल अंतर के आधार पर मैक्सिको को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

Raul-Jimenez

राउल जिमेंज( साभार AP)

तस्वीर साभार : भाषा
लुसैल: हेनरी मार्टिन और लुई शावेज के गोल की बदौलत भले ही मैक्सिको ने बुधवार रात को फीफा विश्व कप मैच में सऊदी अरब को 2-1 से हरा दिया हो लेकिन यह जीत उसे नॉकआउट दौर में पहुंचाने के लिये नाकाफी रही। ऐसा अर्जेंटीना की पोलैंड पर 2-0 की जीत के कारण हुआ जिससे नॉकआउट में पहुंचने का फैसला गोल अंतर से हुआ। मैक्सिको की टीम 1978 के बाद पहली बार अपने ग्रुप सी से अगले दौर में पहुंचने में विफल रही। ग्रुप सी से अर्जेंटीना और पोलैंड अगले दौर में पहुंची।
मैक्सिको की टीम पिछले सात विश्व कप के राउंड 16 में पहुंची थी। उसके लिये मार्टिन ने 48वें मिनट में पहला गोल किया और शावेज ने चार मिनट बाद फ्री किक पर दूसरा गोल किया। शावेज काफी निराश थे, उन्होंने कहा, 'हमारे पास क्वालीफाई करने का मौका था, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके।'
मैक्सिको ने अंतिम 20 मिनट में एक और गोल करने का भरसक प्रयत्न किया जिसमें उरीयल एंटुना का 87वें मिनट में किया गया प्रयास ऑफसाइड करार कर दिया गया। लेकिन टीम एक और गोल नहीं कर पायी। मैक्सिको के अनुभवी गोलकीपर गुईलेर्मो ओचोआ अपना पांचवां विश्व कप खेल रहे थे, उन्होंने कहा, 'हमें एक और गोल की जरूरत थी। नहीं जानता कि मैच के अंत में क्या हुआ। हमारा उद्देश्य तीन या चार गोल करने का था। यह शर्मनाक है।'
अर्जेंटीना को शुरूआती मैच में 1-2 से हराकर उलटफेर करने वाली सऊदी अरब के लिये सलीम अल्दावसारी ने दूसरे हाफ के ‘स्टापेज टाइम’ में गोल किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited