FIFA World Cup 2022: अमेरिका को पटखनी देकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचा नीदरलैंड

नीदरलैंड ने फीफा विश्व कप 2022 के पहले प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका को एक के मुकाबले तीन गोल से पटखनी देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

नीदरलैंड बनाम अमेरिका(साभार AP)

अल रेयान: नीदरलैंड डेंजेल डमफ्राइज के शानदार प्रदर्शन से शनिवार को खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में फीफा विश्व कप के राउंड 16 मुकाबले में अमेरिका को 3-1 से शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। नीदरलैंड के लिये मेंफिस डीपे (10वें मिनट), डाले ब्लाइंड (45+1वें मिनट) और डमफ्राइज (81वें) ने गोल किये। डमफ्राइज ने अन्य दोनों गोल करने में भी मदद की।

नीदरलैंड को पहले ही माना जा रहा थी जीत का दावेदार

ग्रुप ए में दो जीत और एक ड्रा से शीर्ष पर रही नीदरलैंड को इस मुकाबले में प्रबल दावेदार माना जा रहा था और उसने इसके अनुरूप प्रदर्शन किया। अब क्वार्टरफाइनल में उसका सामना अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच देर रात होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। अमेरिका के लिये एकमात्र गोल हाजी राइट ने 76वें मिनट में दागा।

डीपे ने दिलाई नीदरलैंड के शुरुआती बढ़तअच्छी टीमों को गोल करने का सिर्फ एक मौका चाहिए होता है और नीदरलैंड के साथ ऐसा ही हुआ। मैच के शुरू में ही मिडफील्ड में अच्छे पास देखने को मिले और ऐसे ही पास पर डेंजेल डमफ्राइस ने बॉक्स के ऊपर मेंफिस डीपे को क्रास दिया और उन्होंने बड़ी खूबसूरती से नेट में बायीं ओर दनदनाता हुआ गोल कर दिया। अमेरिका के गोलकीपर मैट टर्नर के पास इस रोकने का कोई मौका नहीं था। यह डीपे का 44वां अंतरराष्ट्रीय गोल था जिससे नीदरलैंड की टीम 1-0 से आगे हो गयी।
End of Article
Follow Us:
End Of Feed