NO ALCOHOL: फुटबॉल विश्व कप आयोजक 'बीयर' पर लेने जा रहे हैं बड़ा फैसला

NO ALCOHOL IN FIFA WORLD CUP 2022: फुटबॉल का सबसे बड़ा आयोजन शुरू होने जा रहा है। कतर में 20 नवंबर से शुरू होने जा रहे फीफा विश्व कप 2022 से पहले फैंस के लिए एक बड़ी व चौंकाने वाली खबर सामने आई है। टूर्नामेंट के आयोजक फीफा विश्व कप में अल्कोहल वाली बीयर पर बैन लगाने जा रहे हैं।

फीफा विश्व कप 2022 (AP)

FIFA World Cup 2022: विश्व कप के आयोजक फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये इस्तेमाल होने वाले आठ स्टेडियमों में ‘अल्कोहल’ (नशे वाली) वाली हर तरह की बीयर की बिक्री पर प्रतिबंध लगायेंगे। इस फैसले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को इसके बारे में बताया। यह फैसला कतर में फुटबॉल मुकाबले शुरू होने से दो दिन पहले ही आया है।

इस व्यक्ति ने कहा कि हालांकि ‘नॉन अल्कोहल’ (बिना नशे वाली) बीयर 64 मैचों में प्रशंसकों के लिये उपलब्ध होगी। इस व्यक्ति ने गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि आयोजकों ने अभी तक फैसले की घोषणा नहीं की है।

बुडवेजर की मूल कंपनी ‘एबी इनबेव’ प्रत्येक विश्व कप में बीयर बेचने के ‘एक्सक्लूसिव’ अधिकारों के लिये करोड़ों डॉलर का भुगतान करती है। कंपनी की फीफा से यह साझेदारी 1986 टूर्नामेंट से शुरू हुई थी।

End Of Feed