दिखा मेसी 'मैजिक' और जूलियन का जौहर! Croatia को हरा FIFA के फाइनल में Argentina, छठी बार पाया 'मेन मुकाबले' का टिकट

Argentina vs Croatia, FIFA World Cup 2022, Semi-Final: दरअसल, इस बार के फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना और फाइनल के बीच क्रोएशिया के रूप में दीवार थी। मात्र 40 लाख की जनसंख्या वाले इस देश ने फुटबॉल की सबसे कड़ी टीम में से एक के रूप में प्रतिष्ठा बनाई और उसके पास खेल के सबसे शालीन खिलाड़ियों में से एक मोड्रिच थे।

फुटबॉल विश्वकप के तहत 13 दिसंबर, 2022 को कतर में अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच हुए सेमीफाइनल मैच में फैंस का अभिवादन स्वीकारते लियोनल मेस्सी। (AP)

Argentina vs Croatia, FIFA World Cup 2022, Semi-Final: फुटबॉल विश्व कप 2022 के सेमिफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराया है। लियोनल मेस्सी की टीम ने इसी के साथ फाइनल में एंट्री पक्की की और छठी बार फीफा वर्ल्ड कप के मेन गेम का टिकट अपने नाम किया। मैच के दौरान लियोनल मेस्सी के खेल का मैजिक और जूलियन अल्वारेज का जौहर देखने को मिला। मेसी ने एक तो अल्वारेज ने दो गोल दागे थे।

कतर के लुसैल मैदान में 13 दिसंबर, 2022 (देर रात 12 बजकर 30 मिनट पर भारतीय समयानुसार) खेले गए इस मैच में मेस्सी ने विश्व कप जीतने का सपना पूरा करने की ओर आखिरी कदम रखा। उन्होंने एक पेनल्टी पर गोल किया, जबकि जूलियन के बाकी दो गोलों में सूत्रधार की भूमिका निभाई।

End Of Feed