Paris Olympics 2024: ओलंपिक से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, छह में से 5 भारतीय पहलवान ओलंपिक कोटा की दौड़ से बाहर
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के आगाज होने से पहले भारत को बड़ा झटका लगा। ओलंपिक कोटा के लिए छह भारतीय पहलवान दावेदार थे, लेकिन पांच पहलवान विश्व चैंपियनशिप से बाहर हो गए। सिर्फ एक खिलाड़ी ही मेडल की रेस में पहुंच सके। बता दें कि पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई 2024 से होगा। यह 11 अगस्त 2024 तक चलेगा।
पेरिस ओलंपिक 2023 लोगो। (फोटो- Paris 2024 Olympics Twitter)
Paris Olympics 2024: भारत के पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों का विश्व चैंपियनशिप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा जब ओलंपिक कोटा के दावेदार छह पहलवानों में से पांच इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर हो गए और सिर्फ अभिमन्यु ही गैर ओलंपिक 70 किग्रा वजन वर्ग में पदक दौर में पहुंच सके। हालांकि यह अधिक निराशाजनक रहा कि भारतीय पहलवानों को ऐसे देशों के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जिन्हें कुश्ती में अच्छे प्रदर्शन के लिए नहीं जाना जाता जिससे बेलग्रेड पहुंचने वाले खिलाड़ियों की फिटनेस पर संदेह है।
सचिन मोर (79 किग्रा) को नॉर्थ मैसेडोनिया के अहमद मागोमेदोव के खिलाफ तकनीकी दक्षता के आधार पर शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि अनुज कुमार (65 किग्रा) क्वालीफिकेशन दौर की बाधा भी पार नहीं कर पाए। अनुज को मैक्सिको के क्ली गोमेज के खिलाफ 7-8 से हार झेलनी पड़ी। भारतीय पहलवानों के मैक्सिको और नॉर्थ मैसेडोनिया के पहलवानों के खिलाफ हारने की संभावना नहीं थी। पता चला है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने खेल मंत्रालय को सुझाव दिया था कि चुने हुए पहलवानों को प्रतिभागिता के लिए भेजने से पहले उनकी चिकित्सा जांच की जाए। डब्ल्यूएफआई का कहना था कि संभवत: उनमें से कई चोटिल थे।
डब्ल्यूएफआई महासचिव वीएन प्रसूद ने खेल सचिव को 11 सितंबर को पत्र में लिखा, ‘चुने गए कुछ पहलवान चोटिल हैं विशेषकर 65 किग्रा फ्रीस्टाइल पहलवान। मैं सुझाव देता हूं कि भारत से जाने से पहले चिकित्सा जांच कराई जाए जिससे कि समय पर खिलाड़ियों को बदला जा सके।’ इस पत्र की प्रति पीटीआई के पास है। भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीद अमन सहरावत (57 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल में गत विश्व चैंपियन अल्बानिया के जालिमखान अबाकारोव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन रूस में जन्मा यह पहलवान फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा जिससे भारतीय पहलवान की उम्मीद खत्म हो गई।
अभिमन्यु को 70 किग्रा वर्ग के कांस्य पदक के मुकाबले में आर्मेनिया के अरमान आंद्रेसियान के खिलाफ तकनीकी दक्षता के आधार पर हार झेलनी पड़ी। आकाश दहिया (61 किग्रा), नवीन (74 किग्रा), सचिन मोर (79 किग्रा), संदीप सिंह मान(86 किग्रा), पृथ्वी राज (92 किग्रा) और सुमित (125 किग्रा) टूर्नामेंट के विभिन्न दौर में हारकर बाहर हो गए। साहिल 97 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश कर रहे हैं जो ओलंपिक वजन वर्ग है।
सभी भारतीय पहलवान तटस्थ खिलाड़ियों के रूप में चुनौती पेश कर रहे हैं क्योंकि वैश्विक संचालन संस्था यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने उन्हें भारतीय ध्वज तले खेलने की स्वीकृति नहीं दी। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया है क्योंकि आईओए द्वारा नियुक्त भूपिंदर सिंह बाजवा की अगुआई वाली तदर्थ समिति समय पर चुनाव नहीं करा पाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited