Paris Olympics 2024: ओलंपिक से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, छह में से 5 भारतीय पहलवान ओलंपिक कोटा की दौड़ से बाहर

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के आगाज होने से पहले भारत को बड़ा झटका लगा। ओलंपिक कोटा के लिए छह भारतीय पहलवान दावेदार थे, लेकिन पांच पहलवान विश्व चैंपियनशिप से बाहर हो गए। सिर्फ एक खिलाड़ी ही मेडल की रेस में पहुंच सके। बता दें कि पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई 2024 से होगा। यह 11 अगस्त 2024 तक चलेगा।

पेरिस ओलंपिक 2023 लोगो। (फोटो- Paris 2024 Olympics Twitter)

Paris Olympics 2024: भारत के पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों का विश्व चैंपियनशिप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा जब ओलंपिक कोटा के दावेदार छह पहलवानों में से पांच इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर हो गए और सिर्फ अभिमन्यु ही गैर ओलंपिक 70 किग्रा वजन वर्ग में पदक दौर में पहुंच सके। हालांकि यह अधिक निराशाजनक रहा कि भारतीय पहलवानों को ऐसे देशों के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जिन्हें कुश्ती में अच्छे प्रदर्शन के लिए नहीं जाना जाता जिससे बेलग्रेड पहुंचने वाले खिलाड़ियों की फिटनेस पर संदेह है।

सचिन मोर (79 किग्रा) को नॉर्थ मैसेडोनिया के अहमद मागोमेदोव के खिलाफ तकनीकी दक्षता के आधार पर शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि अनुज कुमार (65 किग्रा) क्वालीफिकेशन दौर की बाधा भी पार नहीं कर पाए। अनुज को मैक्सिको के क्ली गोमेज के खिलाफ 7-8 से हार झेलनी पड़ी। भारतीय पहलवानों के मैक्सिको और नॉर्थ मैसेडोनिया के पहलवानों के खिलाफ हारने की संभावना नहीं थी। पता चला है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने खेल मंत्रालय को सुझाव दिया था कि चुने हुए पहलवानों को प्रतिभागिता के लिए भेजने से पहले उनकी चिकित्सा जांच की जाए। डब्ल्यूएफआई का कहना था कि संभवत: उनमें से कई चोटिल थे।

डब्ल्यूएफआई महासचिव वीएन प्रसूद ने खेल सचिव को 11 सितंबर को पत्र में लिखा, ‘चुने गए कुछ पहलवान चोटिल हैं विशेषकर 65 किग्रा फ्रीस्टाइल पहलवान। मैं सुझाव देता हूं कि भारत से जाने से पहले चिकित्सा जांच कराई जाए जिससे कि समय पर खिलाड़ियों को बदला जा सके।’ इस पत्र की प्रति पीटीआई के पास है। भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीद अमन सहरावत (57 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल में गत विश्व चैंपियन अल्बानिया के जालिमखान अबाकारोव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन रूस में जन्मा यह पहलवान फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा जिससे भारतीय पहलवान की उम्मीद खत्म हो गई।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed