तुर्की भूकंपः दिग्गज चेल्सी फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी क्रिस्टियन अत्सु मलबे में फंसे- रिपोर्ट

Footballer Christian Atsu trapped under rubble in Turkey: तुर्की में आए भयानक भूकंप में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। बार-बार आए भूकंप से कई इमारतें ढह गई हैं। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टीम चेल्सी के पूर्व खिलाड़ी क्रिस्टियन अत्सु भी मलबे के नीचे दबे लोगों में से एक हैं।

क्रिस्टियन अत्सु (Instagram)

Turkey Earthquake Updates: तुर्की में सोमवार को आए तीन बार भयानक भूकंप के झटकों ने पूरे देश को हिला डाला। भूंकप इतना ताकतवर था कि तुर्की से लेकर सीरिया तक हजारों लोगों की जान चली गई और ना जाने कितने घायल हैं। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि ध्वस्त इमारतों में से एक के मलबे में इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉल क्लब चेल्सी और न्यूकैसल फुटबॉल क्लब के पूर्व खिलाड़ी क्रिस्टियन अत्सु भी दबे हुए हैं।

कुछ खबरों के मुताबिक तुर्की में आए भूकंप में तमाम इमारतें व घर ध्वस्त हो गए हैं। हजारों लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं और इन्हीं में दो फुटबॉलर भी शामिल हैं। इनमें चेल्सी और न्यूकैसल फुटबॉल क्लब के पूर्व फुटबॉलर क्रिस्टियन अत्सु भी शामिल हैं। क्रिस्टियन घाना के हैं और तुर्की में सुपर लीग क्लब हेतस्पोर के लिए खेलते हैं। वो घाना की राष्ट्रीय टीम के भी सदस्य हैं।

उनके अलावा हेतस्पोर क्लब के गोलकीपर एहमत एयुप भी उन लोगों में शामिल हैं जो अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। इसके अलावा टीम के सपोर्ट स्टाफ के कई सदस्य भी मलबे के नीचे कैद हैं ऐसी खबरें आ रही हैं।

End Of Feed