4th IPA Pickleball Nationals: अरमान भाटिया-हर्ष मेहता की जोड़ी ने महाराष्ट्र को दिलाया पुरुष युगल खिताब, भुल्लर ने बढ़ाया गुजरात का गौरव

अरमान भाटिया-हर्ष मेहता की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी में चल रहे चौथे आईपीए पिकलबॉल नेशनल्स के तीसरे दिन महाराष्ट्र को पुरुष युगल खिताब दिलाया। दिन के खेल के अन्य खिताबी मुकाबलों का ऐसा रहा हाल।

अरमान भाटिया और हर्ष मेहता

ग्रेटर नोएडा: बेनेट यूनिवर्सिटी में आयोजित चौथे आईपीए पिकलबॉल नेशनल्स के तीसरे दिन विभिन्न श्रेणियों में रोमांचक फाइनल मुकाबले देखने को मिले। जिसमें शीर्ष वरीयता प्राप्त अरमान भाटिया और हर्ष मेहता की जोड़ी ने शनिवार देर रात पुरुषों का युगल खिताब अपने नाम किया। भाटिया और मेहता, जिनकी डबल्स में डीयूपीआर रेटिंग(DUPR Rating) क्रमशः 6.364 और 6.632 है, ने तीसरी वरीयता प्राप्त दिव्यांशु कटारिया (4.924) और आदित्य रुहेला (5.138) की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 11-4, 7-11, 11-5 के अंतर से मात दी। इस मुकाबले में भाटिया-मेहता की जोड़ी की जीत के साथ प्रतियोगिता के तीसरा दिन के खेल का रोमांचक अंत हुआ जिसमें विभिन्न श्रेणियों में चैंपियन खिलाड़ी उभरकर सामने आए।

नैमी और मिहिका ने जीता महिला युगल खिताब

पुरुषों के 50+ वर्ग के डबल्स के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त दिलेश भुल्लर (4.387 डीयूपीआर रेटिंग) और सूर्यवीर सिंह भुल्लर (आईपीए अध्यक्ष) की जोड़ी ने पहले गेम में हार से उबरते हुए चौथी वरीयता प्राप्त शालिन जैन और अखिल माथुर की जोड़ी को 9-11, 11-7, 11-5 से हराया। वहीं पुरुषों के 60+ एकल वर्ग में एसबी शर्मा ने अश्विनी वाधवा को हराया। महिला युगल के फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त नैमी मेहता और मिहिका यादव की जोड़ी ने अस्मी सपरा और मेघा कपूर की जोड़ी के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल की। पहला गेम 2-11 के अंतर से गंवाने के बाद नैमी और मिहिका की जोड़ी ने अगले दो गेम 11-1 और 11-3 के अंतर से जीतकर महिला युगल का खिताब अपने नाम कर लिया।

शेफाली और नितान्य की जोड़ी ने किया उलटफेर

वहीं शेफाली अरोड़ा और नितान्या मलिक को जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त अमृता मुखर्जी और एस दीप्ति को हराकर बड़ा उलटफेर किया और प्रो ओपन महिला युगल में तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले टूर्नामेंट के व्यक्तिगत एकल श्रेणी वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।आदित्य रुहेला (डीयूपीआर 5.867) ने प्रो ओपन पुरुष एकल के फाइनल में अपना दबदबा कायम रखते हुए नौवीं वरीयता प्राप्त हर्ष मेहता (डीयूपीआर 4.547) को सीधे गेमों में 11-2, 11-2 से हराया। पश्चिम बंगाल की अमृता मुखर्जी (डीयूपीआर 3.801) ने प्रो ओपन महिला एकल खिताब जीता। अरमान भाटिया के लिए भी यह दोहरी खुशी की बात रही, जिन्होंने सिंदूर मित्तल के साथ मिलकर प्रो ओपन मिक्स्ड डबल्स जीतकर दिन का पहला खिताब अपने नाम किया। उन्होंने दूसरे वरीय शैल शाह और रक्षिखा रवि की जोड़ी को सीधे सेटों में 11-8, 11-6 से मात दी।

End Of Feed