FIFA World CUP 2022: फ्रांस ने फिर बढ़ाए खिताब की ओर कदम, इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में की एंट्री

France vs England FIFA World CUP 2022 Quarterfinal Match: फ्रांस फीफा विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। फ्रांस ने इंग्लैंड को क्वार्टर फाइनल में शिकस्त दी। दोनों टीमों की बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

जीत का जश्न मनाते फ्रांस के खिलाड़ी।

डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने एक बार फिर खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। फ्रांस ने फीफा विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। फ्रांस ने अल बायत स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त दी। फ्रांस ने पहली बार विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने इससे पहले फ्रांस को 1966 और 1982 में धूल चटाई थी। बता दें फ्रांस अब सेमीफाइनल में 14 दिसंबर को देर रात 12.30 बजे मोरक्को से भिड़ेगा।

फ्रांस की टीम ने पहले हाफ में बनाई बढ़तऑरेलियन टचौमेनी ने पहले हाफ में गोल दागकर फ्रांस को बढ़त दिलाई, जिससे इंग्लैंड की टीम काफी दबाव में आ गई। टचौमेनी ने ग्रीजमैन के पास पर 17वें मिनट में गोल किया। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने दूसरे हाफ में पेनल्टी से गोल दाकर स्कोर बराबर कर दिया। उन्होंने 54वें मिनट में ऐसा किया। हालांकि, इंग्लैंड की खुशी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी और ओलिवर जिरूड ने फ्रांस के लिए 78वें मिनट में गोल दाग दिया। इंग्लैंड को अंत में बराबरी का फिर मौका मिला लेकिन टीम को कामयाबी नहीं मिली।

जीत के बाद फ्रांस के कोच ने कही ये बातफ्रांस के कोच डिडिएर डेसचैम्प्स ने इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक जीत मिलने के बाद अपनी टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ एक बड़ा मैच था और हमने शानदार जीत दर्ज की। एक बार फिर सेमीफाइनल में पहुंचना शानदार है। हमने उन्हें दो पेनल्टी दी लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी और परिणाम अपने पक्ष में करने में सफल रहे। हमने एक शीर्ष टीम के खिलाफ वास्तव में अच्छा खेला दिखाया। ऐसे में यह जीत का अच्छा मार्जिन है।

End Of Feed