एक और दिग्गज फुटबॉलर का संन्यास, फ्रांस के महान खिलाड़ी ओलिवर जिरूड ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को कहा अलविदा

French Football legend Olivier Giroud announces retirement: फुटबॉल जगत में एक के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी यूरो कप के बाद संन्यास का ऐलान कर रहे हैं। हाल में थॉमस मुलर और टोनी क्रूस के बाद अब फ्रांस के ओलिवर जिरूड ने भी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

ओलिवर जिरूड ने लिया संन्यास (Instagram)

मुख्य बातें
  • ओलिवर जिरूड ने किया संन्यास का ऐलान
  • फ्रांस फुटबॉल टीम के प्रमुख गोल स्कोरर रहे
  • 2018 की विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे थे

फ़्रांस के प्रमुख गोल स्कोरर ओलिवर जिरूड ने यूरो 2024 के समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। ये 37 वर्षीय स्ट्राइकर यूरो 2024 के लिए फ्रांस की टीम का हिस्सा था लेकिन फ्रेंच टीम सेमीफाइनल चरण में टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

अपने अंतिम मैच में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को उच्च स्तर पर समाप्त करने की उनकी उम्मीदें एक कड़वे अध्याय पर समाप्त हो गईं। स्पेन ने रोमांचक मुकाबले में फ्रांस को 2-1 से हराकर यूरो कप में फ्रांस का अभियान समाप्त कर दिया था। प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले, ओलिवर ने कहा था कि यह मुकाबला फ्रेंच जर्सी में उनका आखिरी मैच होगी।

पूर्व आर्सेनल और चेल्सी स्ट्राइकर ने फ्रांस के प्रमुख गोल-स्कोरर के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मंच छोड़ दिया है। अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने 137 मैचों में 57 गोल किये। वह ह्यूगो लोरिस और लिलियन थुरम के बाद देश के तीसरे सर्वाधिक कैप्ड खिलाड़ी भी हैं।

End Of Feed