होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Winter Olympics 2030: शीतकालीन ओलंपिक 2030 की मेजबानी भी करेगा फ्रांस

France to host Winter Olympics 2030: पेरिस ओलंपिक 2024 के मेजबान फ्रांस को एक और खेल आयोजन की मेजबानी मिल गई है। फ्रांस 2030 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों (विंटर ओलंपिक) की मेजबानी भी करेगा। इन खेलों का आयोजन फ्रेंच आल्प्स में होगा।

France to host winter olympics 2030France to host winter olympics 2030France to host winter olympics 2030

फ्रांस करेगा विंटर ओलंपिक 2030 की मेजबानी (AP File)

मुख्य बातें
  • विंटर ओलंपिक 2030
  • विंटर ओलंपिक की मेजबानी भी करेगा फ्रांस
  • 2030 में फ्रेंच आल्प्स में होगा आयोजन

Winter Olympics 2030: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को 2030 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी फ्रांस को सौंपने का फैसला किया लेकिन इसके साथ उसने कुछ शर्ते भी जोड़ी हैं। इन खेलों का आयोजन फ्रेंच आल्प्स में किया जाएगा।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आईओसी को आश्वासन दिया कि ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल 2024 के संपन्न होने के बाद जो भी सरकार गठित होगी वह आयोजन से संबंधित सभी शर्तों को पूरा करेगी। इन पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं।

फ्रांस में नई सरकार के गठन के बाद जो भी व्यक्ति प्रधानमंत्री बनेगा उन्हें इन शर्तों पर हस्ताक्षर करने होंगे। आईओसी ने इसके लिए एक अक्टूबर की समय सीमा तय की है।

End Of Feed