FIFA World Cup 2022: फ्रांस के करीम बेंजेमा टूर्नामेंट से बाहर हुए, बेहद इमोशनल पोस्‍ट किया

Karim Benzema ruled out of FIFA World Cup 2022: फ्रांस के स्‍टार स्‍ट्राइकर करीम बेंजेमा को ट्रेनिंग सेशन के दौरान जांघ में चोट लगी, जिसके बाद वो फीफा विश्‍व कप 2022 से बाहर हो गए हैं। 34 साल के बेंजेमा ने टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बेहद भावुक संदेश दिया है।

karim

करीम बेंजेमा फीफा विश्‍व कप 2022 से बाहर हुए

मुख्य बातें
  • बेंजेमा को ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लगी
  • एमआरआई स्‍कैन से खुलासा हुआ कि जांघ में चोट लगी है
  • बेंजेमा ने कहा कि उन्‍हें टीम के बारे में सोचने की जरूरत है

कतर: फ्रांस फुटबॉल टीम को फीफा विश्‍व कप 2022 की शुरूआत से पहले करारा झटका लगा है। स्‍टार स्‍ट्राइकर करीम बेंजेमा जांघ में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 2022 बैलन डी ओर विजेता करीम बेंजेमा को शनिवार को कतर में ट्रेनिंग करते समय चोट लगी थी। खबर आई कि बेंजेमा को ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी और उन्‍हें उपचार के लिए सेशन छोड़कर जाना पड़ा। रिपोर्ट्स में बताया कि चोट बहुत अच्‍छी नहीं है और वो टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

फ्रांस फुटबॉल संघ ने फिर पुष्टि कर दी कि रीयल मैड्रिड के स्‍टाइकर वर्ल्‍ड कप में उपलब्‍ध नहीं रहेंगे। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, 'बाएं पैर की जांघ की क्‍वाड्रीसेप्‍स में चोट लगने के कारण रीयल मैड्रिड के स्‍ट्राइकर विश्‍व कप में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे। करीम बेंजेमा को ट्रेनिंग सेशन के दौरान बाएं पैर की जांघ की क्‍वाड्रीसेप्‍स में दर्द हुआ, जिसके कारण उन्‍हें बाहर जाना पड़ा। दोहा के एक अस्‍पताल में वो एमआरआई के लिए गए, जिससे दुर्भाग्‍यवश चोट की पुष्टि हुई और इससे ठीक होने में उन्‍हें तीन महीने का समय लगेगा।'

करीम बेंजेमा ने विश्‍व कप से बाहर होने के बाद एक बेहद भावुक संदेश अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर लिखा है। 34 साल के बेंजेमा ने कहा कि जिंदगी में उन्‍होंने कभी हार नहीं मानी, लेकिन दुर्भाग्‍यवश स्‍क्‍वाड में उन्‍हें अपनी जगह छोड़नी पड़ेगी और कोई और उनकी जगह ले ताकि फ्रांस अपने खिताब की रक्षा कर सके। करीम बेंजेमा ने सभी को समर्थन के लिए धन्‍यवाद दिया।

बेंजेमा ने कहा, 'मेरी जिंदगी में मैंने कभी हार नहीं मानी, लेकिन आज मुझे टीम के बारे में सोचना होगा जैसा कि मैंने हमेशा किया। मुझे किसी के लिए अपनी छोड़ना होगी, जो हमारी टीम को वर्ल्‍ड कप में मदद करे। आप सभी के समर्थन के लिए धन्‍यवाद।' बेंजेमा उन स्‍टार्स की लिस्‍ट में जुड़ गए हैं, जो आगामी विश्‍व कप में फ्रांस का प्रतिनिधित्‍व नहीं कर पाएंगे। गत चैंपियन पहले ही पॉल पोग्‍बा और एन गोलो कांटे के बिना खेल रही है जबकि प्रेसनेल किमपेंबे और क्रिस्‍टोफर एनकुंकु चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited