फ्रांस को जीत के बावजूद लगा करारा झटका, एक और प्रमुख खिलाड़ी फीफा विश्व कप 2022 से हुआ बाहर
Lucas Hernandez ruled out of FIFA World Cup 2022: फ्रांस के लुकास हर्नांडेज घुटने में चोट के कारण फीफा विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं। फ्रांस को करारा झटका लगा है क्योंकि हाल ही में उसके प्रमुख स्ट्राइकर करीम बेंजेमा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। जानिए हर्नांडेज कैसे चोटिल हुए।
लुकास हर्नांडेज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान घुटने में चोट लगी
- लुकास हर्नांडेज घुटने में चोट के कारण फीफा विश्व कप से बाहर हुए
- लुकास हर्नांडेज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी
- लुकास हर्नांडेज की जगह मैच में थियो हर्नांडेज ने ली
बता दें कि हर्नांडेज ने घुटने में चोट लगने के बाद कुछ देर खेल जारी रखा और फिर मैदान से बाहर चले गए। ऑस्ट्रेलिया के क्रैग गुडविन ने मैच में 9वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई थी, जिस समय लुकास हर्नांडेज को चोट लगी थी। बाद में भाई थियो हर्नांडेज ने लुकास की जगह ली। फ्रांस के कोच डिदियर डेसचैंप्स ने मैच के बाद कहा, 'लुकास को कुछ आराम की जरूरत थी, लेकिन यह गंभीर चोट नजर आई। यह आज की रात का बड़ा काला धब्बा है।'
संबंधित खबरें
फ्रांस को फीफा विश्व कप में शानदार शुरूआत जरूर मिली, लेकिन वह अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। बैलन डी ओर विजेता करीम बेंजेमा को शनिवार को चोट लगी और वो फीफा विश्व कप से बाहर हुए। एन गोलो कांटे, पॉल पोग्बा, प्रेसनेल किमपेंबे और क्रिस्टोफर एनकुंकु भी उनके लिए उपलब्ध नहीं हैं। बहरहाल, एंड्रियन रेबियट ने फ्रांस के लिए बराबरी का गोल दागा और इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
ओलिवर जिरू ने पहले हाफ के अंत में गोल करके फ्रांस की बढ़त 2-1 कर दी। फिर कायलिन मबापे और जिरू ने तीसरा व चौथा गोल करके फ्रांस को शानदार जीत दिलाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
आईपीएल ऑक्शन 2025 बिकने वाले प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: आईपीएल 2025 के लिए हो रहे मेगा ऑक्शन के पहले दिन इन 72 खिलाड़ियों को मिला खरीदार
आईपीएल ऑक्शन 2025 अनसोल्ड प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: इन 12 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के पहले दिन नहीं मिला खरीदार
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, आरसीबी फुल स्क्वाड, RCB Team Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड, RR Players List: आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited