French Open 2024: क्वार्टरफाइनल में पहुंची पीवी सिंधू, थमा किदांबी श्रीकांत का सफर
पीवी सिंधू फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं किदांबी श्रीकांत को प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

पीवी सिंधू (साभार PV Sindhu)
पेरिस: भारतीय स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू ने गुरुवार को यहां फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका की बेवेन झांग पर तीन गेम की जीत से महिला एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि किदाम्बी श्रीकांत का सफर खत्म हो गया। घुटने की चोट से वापसी के बाद अपना पहला बीडब्ल्यूएफ टूर टूर्नामेंट खेल रही दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने पहले गेम में पिछड़ने के बाद दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी झांग को 13-21, 21-10, 21-14 से पराजित कर सत्र के पहले क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी। अब दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू का सामना ओलंपिक चैम्पियन और दूसरी वरीय चीन की चेन यु फेई और डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफरर्सन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने बुधवार को चीनी ताइपे के चोऊ टिएन चेन को हराकर कमाल दिखाया था लेकिन राउंड 16 में चीन के गुआंग जू से 78 मिनट में 21-19, 12-21, 20-22 से हार गये। इससे पहले श्रीकांत का चीन के खिलाड़ी के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-0 था।
क्वार्टर फाइनल में पहुंची त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी
त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी है। इस भारतीय महिला युगल जोड़ी ने जापान की युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोता की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी पर 21-18, 21-13 से जीत हासिल की और अब अगले दौर में उनकी भिड़ंत चीन की किंग चेन चेन और यि फान जिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगी।
महिला एकल में सिंधू ने क्रास कोर्ट विनर से शुरूआत की लेकिन झांग ने भारतीय खिलाड़ी को लंबी रैलियों पर उलझाकर दबाव बनाते हुए 11-7 की बढ़त को 14-9 कर दिया। अमेरिका की खिलाड़ी ने जल्द ही 16-11 से पांच अंक की बढ़त बना ली और आठ गेम प्वांइट जीत लिये। दूसरे गेम में भी झांग ने अपने शॉट से दबदबा बनाते हुए 3-0 की बढ़त बना ली। पर सिंधू ने वापसी करते हुए 4-4 से बराबरी हासिल कर नेट के करीब प्रतिद्वंद्वी के कमजोर रिटर्न से 6-4 से आगे हो गयीं। इसके बाद से सिंधू ने अपने शॉट पर नियत्रंण बनाते हुए 9-5 से बढ़त बना ली और ब्रेक तक वह 11-7 से आगे थीं।
सिंधू ने शानदार हेड स्मैश से आठ अंक की बढ़त बनायी। फिर 11 गेम प्वाइंट से दूसरा गेम जीतकर बराबरी हासिल की। निर्णायक गेम में झांग ने दो स्मैश से 4-2 की बढ़त हासिल की। पर भारतीय खिलाड़ी ने 34 शॉट की रैली जीतकर इसे 5-5 कर दिया। इसके बाद झांग को अपनी अनिरंतरता का खामियाजा भुगतना पड़ा। सिंधू ने 8-5 की बढ़त को 11-7 कर दिया। झांग जूझती नजर आ रही थीं जिससे सिंधू ने छह अंक की बढ़त बनायी और फिर प्रतिद्वंद्वी की नेट गलती से मैच जीत लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

GT vs CSK Live, GT बनाम CSK लाइव क्रिकेट स्कोर: आखिरी मैच में चला नूर का जादू, जीत के साथ किया चेन्नई ने सीजन का अंत

SRH vs KKR Match Toss Update: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत आज, जानिए किसने जीता टॉस

GT vs CSK Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी चेन्नई सुपर किंग्स

प्लेऑफ से पहले RCB को मिली गुड न्यूज, टीम से जुड़ा यह धाकड़ गेंदबाज

IND vs ENG: 'इसका लंबे समय से इंतजार था..' टेस्ट टीम में वापसी पर करुण नायर ने दिया पहला रिएक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited