पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीटों का मनोबल बढ़ाने के लिए गौतम अडाणी ने लॉन्च किया 'देश का गीत' कैंपेन

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई को होगी और इसका समापन 11 अगस्त 2024 को होगा। ओलंपिक की मेजबानी पेरिस में की जाएगी और इस आयोजन में कुल 206 देश भाग लेंगे।

गौतम अडाणी ने लॉन्च किया देश का गीत कैंपेन (फोटो- @gautam_adani)

मुख्य बातें
  • इसी साल होगा पेरिस में ओलंपिक 2024 का आयोजन
  • ओलंपिक के लिए भारत करीब 120 एथलीटों को पेरिस भेजेगा
  • अडाणी ग्रुप भारतीय ओलंपिक टीम का प्रमुख स्पॉन्सर है
Paris Olympics 2024: अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने सोमवार को पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीटों का मनोबल बढ़ाने के लिए देश का गीत कैंपेन शुरू किया। इस दौरान अडाणी ग्रुप ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशा है कि भारतीय एथलीट पहले से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

क्या बोले गौतम अडाणी

गौतम अडाणी ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत इस आयोजन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ पदक हासिल करेगा। उन्होंने इस गाने को ट्वीट करते हुआ लिखा- "जैसा कि हम 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए तैयार हो रहे हैं, मैं उन असाधारण एथलीटों को शुभकामनाएं देता हूं जो दुनिया के सबसे भव्य खेल मंच पर हमारे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनका अथक प्रयास और अटूट समर्पण वास्तव में भारत की नई अदम्य भावना का प्रतीक है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस साल हम अब तक का सबसे ज्यादा पदक हासिल करेंगे। @AdaniOnline इस उल्लेखनीय यात्रा में @WeAreTeamIndia का समर्थन करने के लिए बेहद सम्मानित है। हम सब मिलकर अपने चैंपियन का उत्साहवर्धन करेंगे और #DeshKaGeetAtOlympics की गूंज का बेसब्री से इंतज़ार करेंगे। जय हिंद!"
End Of Feed